Pension Verification: घर बैठे कैसे करें फिजिकल पेंशन वेरिफिकेशन का सत्यापन, ये है आसान तरीका

नौकरी से रिटायर होने के बाद पेंशन पाने वाले सभी लाभार्थियों के लिए फिजिकल पेंशन वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होता हैं. जो लाभार्थी अब तक अपना सत्यापन नहीं करवा पाए हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब वे घर बैठे ही मोबाइल या अन्य डिजिटल माध्यमों से अपना फिजिकल पेंशन वेरिफिकेशन कर सकते हैं.

(Photo Credit File)

Pension Verification: नौकरी से रिटायर होने के बाद पेंशन पाने वाले सभी लाभार्थियों के लिए फिजिकल पेंशन वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होता हैं. जो लाभार्थी अब तक अपना सत्यापन नहीं करवा पाए हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब वे घर बैठे ही मोबाइल या अन्य डिजिटल माध्यमों से अपना फिजिकल पेंशन वेरिफिकेशन कर सकते हैं.

31 दिसंबर को लास्ट डेट

लाभार्थियों को यह प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2025 तक पूरी कर लेनी चाहिए. निर्धारित समय सीमा के भीतर सत्यापन न कराने पर जनवरी 2026 से पेंशन रोक दी जा सकती है. यह भी पढ़े: Pension Verification last Date: पेंशन वेरिफिकेशन डेडलाइन, 31 दिसंबर तक अनिवार्य फिजिकल सत्यापन, देरी पर जनवरी 2026 से रुक सकती है पेंशन

मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे ऐसे करें सत्यापन

पेंशन विभाग की ओर से जारी मोबाइल ऐप पर फेस कैप्चर के जरिए निःशुल्क सत्यापन की सुविधा उपलब्ध है। इससे वरिष्ठ नागरिकों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती.

ई-मित्र कियोस्क / CSC के माध्यम से सत्यापन

लाभार्थी अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर अंगुली की छाप (बायोमेट्रिक) के माध्यम से सरलता से सत्यापन करवा सकते हैं।

ऑफिस में सत्यापन

अपने क्षेत्र के पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी के कार्यालय में जाकर PPO में दर्ज मोबाइल नंबर पर मिलने वाले OTP के माध्यम से भी सत्यापन कराया जा सकता है।

पेंशन सत्यापन क्यों ज़रूरी है?

पेंशन सही व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के लिए.

धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए.

पेंशन जारी रखने के लिए यह वार्षिक अनिवार्य प्रक्रिया है.

1 नवंबर, 2025 से शुरू है  प्रक्रिया?

भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया 1 नवंबर, 2025 से शुरू की गई थी. फिलहाल लाभार्थी लगातार अपना सत्यापन करवा रहे हैं। विभाग ने 31 दिसंबर, 2025 को अंतिम तिथि तय की है.

Share Now

\