Ladki Bahin Yojana: लाड़की बहन योजना की पहली वर्षगांठ पर मंत्री अदिती तटकरे का ट्वीट, एक्स पर फोटो शेयर कर सफलता को लेकर कही ये बात
(Photo Credits Twitter)

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने पिछले साल 29 जून 2024 को लाड़की बहन योजना की शुरुआत की थी. आज इस योजना की पहली वर्षगांठ है. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे ने रविवार, 29 जून 2025 को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक फोटो शेयर कर योजना की सफलता को लेकर अपने विचार साझा किए.

महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे ने एक्स पर लिखा:

"1 वर्ष महिला सशक्तिकरण का...
1 वर्ष सामाजिक बदलाव का...
1 वर्ष लाड़ली बहनों की तरक्की का!"

आगे उन्होंने आगे लिखा, 29 जून 2024 को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त और योजना मंत्री   अजित पवार ने राज्य के बजट में मुख्यमंत्री मेरी लाड़की बहन योजना की घोषणा कर महिला सशक्तिकरण की क्रांति का शंखनाद किया था.आज इस ऐतिहासिक योजना को एक वर्ष पूर्ण हो गया है. Ladki Bahin Yojana 12th Installment Date: महाराष्ट्र में क्या कल जारी होंगे लाड़की बहनों की 12वीं किस्त के पैसे? जून महीने के बचे हैं सिर्फ एक दिन; जानें ताजा अपडेट

 वहीं अदिती तटकरे ने लिखा मुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार के नेतृत्व में यह योजना आज भी पूरे राज्य में पूरी ताकत और समर्पण के साथ लागू की जा रही है.

महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे ने आगे लिखा कि इस एक वर्ष में उन्होंने महाराष्ट्र के कोने-कोने में जाकर लाखों लाड़ली बहनों से संवाद किया. इस दौरान यह सामने आया कि यह योजना उनके जीवन में एक आर्थिक, सामाजिक और मानसिक संबल बनकर उभरी है. किसी ने इस योजना की राशि से बच्चों की पढ़ाई करवाई, किसी ने स्वरोजगार शुरू किया और कई बहनों ने समूह बनाकर आर्थिक सशक्तिकरण की मिसाल पेश की.

अदिती तटकरे ने आगे लिखा: "यह योजना सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि सम्मान, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का प्रतीक बन गई है.

राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग, आंगनवाड़ी सेविकाएं, सहायिकाएं और अन्य संबंधित कर्मचारियों के प्रयासों से यह योजना घर-घर तक पहुंच पाई है.

अपने संदेश के अंत में अदिती तटकरे ने लिखा:

"इस प्रेरणादायक यात्रा में जिन लाड़ली बहनों ने अपने साहस और मेहनत से बदलाव की मिसाल कायम की, वे इस क्रांति की असली नायिकाएं हैं। उनके योगदान को पूरे राज्य ने सराहा है.

महायुति सरकार का संकल्प:

अंत में मंत्री तटकरे ने कहा:

महायुति सरकार का संकल्प है — अब रुकना नहीं है! यह योजना आगे भी इसी जोश और उद्देश्य के साथ चलती रहेगी और लाखों बहनों के जीवन में उम्मीद की किरण बनी रहेगी.

अब तक 11 क़िस्त के पैसे जारी हुए

बताना चाहेंगे कि लाडकी बहन योजना के शुरू होने के बाद अब तक 11 क़िस्त के पैसे मिल चुके हैं. वहीं 12 क़िस्त के 1500 रूपये किसी भी समय जारी हो सकते हैं.