नई दिल्ली, 15 मार्च : इस्लामिक स्टेट (Islamic state) मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को दिल्ली समेत देश भर की 7 जगहों पर तलाशी ली. एनआईए (NIA) के एक सूत्र ने बताया है कि कई टीमें दिल्ली, कर्नाटक और केरल में तलाशी ले रही हैं. दिल्ली में जाफराबाद इलाके में तलाशी ली जा रही है. वहीं बेंगलुरु में 2 जगहों पर एनआईए की टीमें तलाशी में जुटी हुई हैं. साथ ही केरल के कोच्चि और कुनूर में 4 जगहों पर तलाशी चल रही है. यह भी पढ़े: अंबानी बम थ्रेट घटना की रात मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वजे घटनास्थल पर मौजूद थे या नहीं? NIA कर रही है जांच
सूत्र के मुताबिक तलाशी ऐसे परिसरों में चल रही है, जहां के लोग शिक्षित हैं और कथित तौर पर आईएस समूहों द्वारा उन्हें कट्टरपंथी बनाया गया है. सूत्र ने यह भी कहा, "जिन लोगों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है, उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया जा सकता है."