Mumbai MHADA Lottery 2024 on housing.mhada.gov.in: महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) मुंबई बोर्ड ने 2030 घरों के लिए लॉटरी निकालने जा रही है. जिस लॉटरी के लिए पिछले महीने 9 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हैं. ऐसे में मुंबई में जो म्हाडा का घर खरीदने का सपना देख रहा है वह आवेदन कर लॉटरी प्रक्रिया में शामि ल हो सकता है. क्योंकि आवेदन की प्रक्रिया एक दिन बाद कल 19 सितम्बर को ख़त्म होने वाली हैं.
हालांकि इससे पहले आवेदन की प्रक्रिया 4 सितम्बर को ख़त्म होने वाली थी. लेकिन म्हाडा के घरों के लिए लोगों का इंटरेस्ट नहीं देखते हुए और आवेदन कम आने पर म्हाडा ने तारीख को एक्सटेंड कर 19 सितम्बर तक कर दिया. ऐसे में जो म्हाडा का घर खरीदने का सपना देख रहे हैं. वे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट housing.mhada.gov.in पर जाकर जरूरी दस्तावेज जमाकर आवेदन आकर सकते हैं. यह भी पढ़े: Mumbai MHADA Lottery 2024: मुंबई में म्हाडा का घर खरीदने का सुनहरा मौका, लॉटरी के लिए ये प्रमुख डाक्यूमेंट्स है जरुरी; housing.mhada.gov.in पर ऐसे जल्द करें आवेदन
जानें कितने देने होंगे पैसे:
Category | Annual family income slabs in Mumbai, Nagpur, Pune | Annual family income slabs in rest of Maharashtra | Carpet area |
Economically Weaker Section (EWS) | Rs 6 lakh | Rs 4.5 lakh | 30 sqm |
Low Income Group (LIG) | Rs 9 lakh | Rs 7.5 lakh | 60 sqm |
Mid Income Group (MIG) | Rs 12 lakh | Rs 12 lakh | 160 sqm |
High Income Group (HIG) | above Rs 12 lakh | above Rs 12 lakh | 200 sqm |
जानें कब जारीहोगी लॉटरी:
- आवेदन की अंतिम तारीख 19 सितंबर दोपहर तीन बजे
- आवेदन के बाद ऑनलाइन भुगतान की तारीख 19 सितंबर, 2024, रात 11:59 बजे
- आरटीजीएस/एनईएफटी 19 सितंबर, 2024, रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं,
- लकी ड्रा 8 अक्टूबर 2024 को होंगे घोषित
जानें आवेदन के बाद अंतिम सूची कब जारी होगी:
आवेदन के बाद अंतिम सूची 27 सितंबर, 2024 को शाम 6 बजे म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित होगी. जिसके बाद कोई भी आपत्ति या दावा 29 सितंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. स्वीकृत आवेदनों की अंतिम सूची 3 अक्टूबर, 2024 को शाम 6 बजे उसी वेबसाइट पर पोस्ट की जाएगी.
MP, MLA और MLC के लिए भी घर:
म्हाडा ने मुंबई में उपलब्ध 2,030 सस्ते घरों में से 33 घर वर्तमान और पूर्व सांसदों और विधायकों के लिए आरक्षित किए गए हैं. इन घरों में मध्यम आय वर्ग, उच्च आय वर्ग और निम्न आय वर्ग के लिए घर शामिल हैं. म्हाडा अधिनियम के अनुसार कुल घरों में से लगभग 2% घर सांसदों और विधायकों के लिए आरक्षित होते हैं. इस तरह मुंबई बोर्ड लॉटरी में कुल 2,030 घरों में से 33 घर सांसदों, विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों के लिए आरक्षित किए गए हैं.
इन इलाकों में बनें हैं घर:
म्हाडा बोर्ड मुंबई में जिन 2030 घरों के लिए लॉटरी अगले महीने निकालने जा रही है. वे घर विक्रोली, मलाड, गोरेगांव, पवई ,वडाला, गोरेगांव , बोरिवली इन प्रमुख इलाकों में हैं. जिनके रेट प्राइवेट बिल्डिंग से कहीं कम हैं.
अब तक आये इतने हजार आवेदन:
फिलहाल म्हाडा का घर खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए बचे अंतिम बचे हुए दिन में लॉटरी में शामिल होने वाले आवेदकों की संख्या में तेजी देखी गई है. सोमवार यानी 16 सितंबर को केवल 6 घंटे में ही लॉटरी में अपनी किस्मत आजमाने के लिए करीब 2700 लोगों ने आवेदन किया है. म्हाडा के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार सुबह 10 बजे तक 87,063 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की थी. वहीं शाम 5 बजे तक आवेदन करने वालों की संख्या बढ़कर 89,723 तक पहुंच गई है. फिलहाल आवेदन की प्रकिया जारी हैं जो दो दिन तक और चलेगी.