लोकसभा चुनाव 2019: वोटर लिस्ट से अगर आपका नाम है गायब? Missing Voters App करेगा आपकी मदद
इस ऐप का नाम मिसिंग वोटर ऐप (Missing Voters App) है. बताना चाहते है कि इस ऐप (App) को हैदराबाद के खालिद सैफुल्लाह (Khalid Saifullah)की रेलैब्स टेक्नोलॉजी ने बनाया है.
नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने लोकसभा (Lok Sabha Election News) की कुल 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव का ऐलान किया है. 11, 18, 23, 29 अप्रैल एवं 6, 12 और 19 मई को चुनाव होंगे. इसके साथ ही सभी चरणों की वोटिंग की गिनती एक साथ 23 मई को होगी. 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक चरण में ही मतदान होगा. ऐसे में अगर आप भी उनमें से हैं जो इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आपका वोटर (Aaapka Voter) लिस्ट में नाम है या नहीं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि इलेक्शन कमिशन (Election Commission) की वेबसाइट के अलावा आप एक ऐप के जरिए भी इस बात की जानकारी पा सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं.
इस ऐप का नाम मिसिंग वोटर ऐप (Missing Voters App) है. बताना चाहते है कि इस ऐप (App) को हैदराबाद के खालिद सैफुल्लाह (Khalid Saifullah)की रेलैब्स टेक्नोलॉजी ने बनाया है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार खालिद (Khalid) ने पिछले साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Vidhan Sabha) के दौरान इस ऐप (App) पर काम करना शुरू किया था. मतदाता सूची का अध्ययन करने के बाद उन्होंने दावा किया था कि करीब 20 प्रतिशत मुसलमान मतदाता सूची से गायब थे.
खालिद (Khalid Saifullah) ने बताया कि मैं इलेक्शन कमिशन (Election Commission) के डेटा का इस्तेमाल करता हूं और उसी के हिसाब से उन घरों की पहचान करता हू जिनमें सिर्फ एक वोटर है. इसके लिए मैं सेंसस के डेटा का इस्तेमाल करता हूं. सेंसस के अनुसार पूरे देश में पांच प्रतिशत घर ऐसे हो सकते हैं जिसमें एक वोटर हो. मैं इलेक्टोरल डेटा से जब उसी तरह की रिपोर्ट बनाता हूं तो ऐसे 10 प्रतिशत घर हैं. इसी आंकड़े के अनुसार मैं मिसिंग वोटर्स का डेटा निकालता हूं.
आखिर लोगों का डेटा कितना है सिक्योर?
खालिद (Khalid Saifullah) के अनुसार एक बार लोगों का कार्ड बनने के बाद वे उस डेटा को डिलीट कर देते हैं. वे इस ऐप के लिए एक सिक्योर सर्वर (Secure Server) का इस्तेमाल करते हैं. जब किसी व्यक्ति का कार्ड बन जाता है तो उसके बाद ऑटोमेटिकली उस व्यक्ति का डेटा डिलीट हो जाता है.
जानिए कैसे काम करता है ऐप?
बताना चाहते है कि यह ऐप iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए फ्री में उपलब्ध है. ऐसे में अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसे ऐप स्टोर (App Store) से डाउनलोड करना होगा और मोबाइल नंबर (Mobile Number) डाल कर रजिस्टर करना होगा. साथ ही आपको इसमें अपने नाम से लेकर निर्वाचन क्षेत्र, सभी की जानकारी देनी होगी. इसेक बाद आप अपना नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने से लेकर लिस्ट में अपने नाम तक सभी की जानकारी आसानी से पा सकेंगे.
ज्ञात हो कि पहले राउंड (First Phase) में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान (Election News 2019) होगा. दूसरे राउंड (2nd Phase) में 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण (3rd Phase) में 14 राज्यों की 115 सीटों पर वोट पड़ेंगे. चौथे दौर (4th Phase) में 9 राज्यों की 71 सीटों, 5वें (5th Phase) में 7 राज्यों की 51 सीटों, छठे राउंड (6th Phase) में 7 राज्यों की 59 सीटों और 7वें (7th Phase) एवं आखिरी दौर में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा. दिल्ली (Delhi) में छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा. 12 राज्यों की 34 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भी लोकसभा चुनाव के साथ ही मतदान होगा.
यूपी, बिहार और बंगाल में 7 राउंड में वोटिंग.
बता दें कि सबसे ज्यादा 80 लोकसभा (Lok Sabha Election 2019) सीटों वाले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), 40 सीटों वाले बिहार (Bihar) और 42 सीटों वाले पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सभी 7 चरणों में मतदान होगा.
22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में एक राउंड में ही वोटिंग.
बता दें कि आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), अरुणाचल, गोवा (Goa), गुजरात (Gujarat), हरियाणा (Haryana), हिमाचल प्रदेश, केरल (Kerala), मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम (Sikkim), तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, अंडमान-निकोबार, दादर एवं नागर हवेली, दिल्ली (Delhi), पुदुचेरी, चंडीगढ़ में एक ही राउंड में मतदान होगा.