LIC IPO Open Today: आज से खुल रहा है देश का सबसे बड़ा IPO, ऐसे करें अप्लाई, जानें सभी जरूरी बातें

LIC IPO का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. LIC पॉलिसी धारक को इस IPO में 10 फीसदी का आरक्षण मिलेगा. इसके अलावा पॉलिसी धारकों के लिए IPO में प्रति शेयर 60 रुपये की छूट होगी.

एलआईसी (Photo Credits: Twitter)

LIC IPO Details: आज से रिटेल निवेशक (Retail Investor) देश के सबसे बड़े LIC आईपीओ में अप्लाई कर पाएंगे. आम निवेशकों के लिए LIC का आईपीओ 4 मई से 9 मई तक खुला रहेगा, इस दौरान आप इस IPO में अप्लाई कर सकेंगे. इसका आकार 21,000 करोड़ रुपये है. जबकि देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी (Life Insurance Corporation) के आईपीओ (IPO) के लिए कीमत का दायरा 902-949 रुपये प्रति शेयर होगा. एलआईसी में सरकार 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी, एलआईसी आईपीओ से 21000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

LIC पॉलिसी धारक को इस IPO में 10 फीसदी का आरक्षण मिलेगा. इसके अलावा पॉलिसी धारकों के लिए IPO में प्रति शेयर 60 रुपये की छूट होगी. वहीं कर्मचारियों के लिए 15 लाख शेयर रखे गए हैं. बता दें कि एलआईसी का बाजार मूल्य करीब 6 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

एलआईसी आईपीओ में निवेश से पहले इन बातों को जानना बेहद जरूरी

रिटेल निवेशक एलआईसी के आईपीओ के लिए लॉट के हिसाब से बोली लगा सकते हैं. एक लॉट में 15 शेयर होंगे. इसका मतलब है कि LIC IPO के लिए बोली लगाने वाले न्यूनतम 1 लॉट के लिए 14,235 रुपये (949*15) लगाने होंगे. निवेशक न्यूनतम एक और अधिकतम 14 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं.

LIC IPO में अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी कागजात होने चाहिए. आपको पहले डीमैट अकाउंट भी खुलवाना होगा और उससे जुड़े केवाईसी प्रोसेस को पूरा करना होगा. आपको पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक  डिटेल देना होगा.

आप मोबाइल पर मौजूद अलग-अलग कई ऐप के माध्यम से डीमैट खाता खोल सकते हैं. ट्रेडिंग करने के लिए किसी UPI से जुड़े प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैसे अप्लाई करना है.

अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करें. इनवेस्टमेंट सेक्शन में IPO/E-IPO का विकल्प होगा. इसमें विकल्प का चयन करें. वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए अपने बैंक खाते की जानकारी और अन्य विवरण भरें. इसके बाद फिर “आईपीओ में निवेश करें” विकल्प चुनें. आवेदन करने के लिए “LIC” चुनें और शेयरों की संख्या और बोली मूल्य दर्ज करें. फिर ''अभी आवेदन करें" विकल्प पर क्लिक करें और अपना ऑर्डर दें.

Share Now

\