पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी का सिलसिला थमा, जानिए आपके शहर में क्या है दाम

महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 90 का आंकड़ा पार कर गया है. परभणी में एक लीटर पेट्रोल 90.02 रु/ली और डीजल 77.98 रु/ली मिल रहा है. वहीं कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 81 रुपये 74 पैसे, भोपाल में 86 रुपये 62 पैसे, पटना में 87 रुपये 06 पैसे है.

पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से परेशान आम जनता ने बुधवार को कीमत में कोई इजाफा ना होने के बाद राहत मिली. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.87 रुपए है जबकि मुंबई में यह 88.26 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ डीजल के दाम दिल्ली में 72.97 रुपए प्रति लीटर और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 77.47 रुपए प्रति लीटर पर बरकरार है. जानकारी के अनुसार देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र में ही मिल रहा है.

महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 90 का आंकड़ा पार कर गया है. परभणी में एक लीटर पेट्रोल 90.02 रु/ली और डीजल 77.98 रु/ली मिल रहा है. इस बीच खबर है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पेट्रोल-डीजल एक रुपया प्रति लीटर सस्ता करने का एलान किया है. वहीं कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 81 रुपये 74 पैसे, भोपाल में 86 रुपये 62 पैसे, पटना में 87 रुपये 06 पैसे है. यह भी पढ़े-आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, शिवसेना ने पोस्टर के जरिये मोदी सरकार को घेरा..जानिए आपके शहर में क्या है दाम

ज्ञात हो कि इससे पहले मंगलवार को देश के 4 महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 80.87 रुपए, कोलकाता में 83.75 रुपए, मुंबई में 88.26 रुपए और चेन्नई में 84.05 रुपए प्रति लीटर हो गया था.

बता दें कि अमेरिकी करेंसी डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपए में आ रही लगातार गिरावट की वजह से तेल कंपनियों की विदेशों से कच्चा तेल आयात करने की लागत बढ़ी है और वह इस लागत को ग्राहकों से निकालने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ा रही हैं.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर दिल्ली HC में सुनवाई.

बताना चाहते है कि पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. जनहित याचिका में मांग की गई है कि केंद्र सरकार और पेट्रोलियम कंपनियों को निर्देश दिया जाए कि वह रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जो बढ़ोतरी कर रहे हैं उस पर रोक लगाएं.

Share Now

\