Ladki Bahin Yojana 13th Installment: महाराष्ट्र में लाडकी बहनों के लिए खुशखबरी! रक्षा बंधन से पहले जारी होगी जुलाई महीने की किस्त
(Photo Credits File)

Ladki Bahin Yojana 13th Installment:  महाराष्ट्र में लाडकी बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है! राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडकी बहन योजना के तहत रक्षा बंधन से पहले यानी 9 अगस्त से पहले 13वीं किस्त जारी की जाएगी. इस किस्त के तहत पात्र लाभार्थी महिलाओं के खातों में ₹1500 सीधे जमा कर दिए जाएंगे. अगर किसी महिला को जून महीने की किस्त नहीं मिली है, तो उन्हें दो महीने की एक साथ  ₹3000 की राशि प्राप्त होगी.

रक्षाबंधन से पहले सरकार का तोहफा:

जुलाई महीने की क़िस्त जारी करने को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिति तटकरे ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की,  मंत्री आदिति तटकरे ने एक्स (Twitter) पर लिखा. माननीय मुख्यमंत्री श्री. देवेंद्र फडणवीस साहब, उपमुख्यमंत्री श्री. एकनाथ शिंदे साहब, और उपमुख्यमंत्री श्री. अजितदादा पवार के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहन योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को रक्षाबंधन की पूर्वसंध्या पर जुलाई महीने का सम्मान निधि (₹1500) वितरित किया जाएगा. रक्षाबंधन की पूर्वसंध्या पर सभी पात्र लाडकी बहिनों के बैंक खातों में यह सम्मान निधि राशि सीधे लाभ हस्तांतरण के माध्यम से जमा कर दी जाएगी. यह भी पढ़े: adki Bahin Yojana Update: महाराष्ट्र में माझी लाडकी बहन योजना की जुलाई महीने की 13वीं किस्त कब होगी जारी? जानें ताजा अपडेट और बैलेंस चेक करने का तरीका

 

किसे मिलता है लाभ?

इस योजना के तहत 21 से 65 साल की महिलाएं लाभार्थी होती हैं, जिनकी सालाना आय ₹2 लाख से कम हो और जिनके पास चार चक्के वाली गाड़ी न हो.

अब तक 12 किस्तों के 18,000 रुपये मिल चुके हैं:

इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 12 किस्तों में ₹18,000 की राशि मिल चुकी है. वहीं, 13वीं किस्त के पैसे जारी होने के बाद लाभार्थियों के खाते में ₹19,500 जमा हो जाएंगे.

इस बार 26 लाख 34 हजार लोगों को नहीं मिलेगा लाभ:

सरकार की ओर से इस बार 13वीं किस्त जरूर जारी की जाएगी, लेकिन 26 लाख 34 हजार लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार द्वारा पेपर की जांच में पाया गया कि 26 लाख 34 हजार आवेदन गलत तरीके से भरे गए थे, और लोग इस योजना का गलत लाभ ले रहे थे. इनमें से अकेले लगभग 14 हजार पुरुष इस योजना का गलत लाभ उठा रहे थे.