Virendra Sachdeva Attack on Aam Aadmi Party: दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर भाग रही केजरीवाल सरकार- वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को लेकर केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाए.

Photo Credit: X

Virendra Sachdeva Attack on Aam Aadmi Party: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को लेकर केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी से भागने की कोशिश कर रहे हैं. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को कैसे सुधारा जाए, उसको रोकने के बजाय वह केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अपनी जिम्मेदारी से भागने की कोशिश कर रहे हैं. हमें उम्मीद थी कि दिल्ली सरकार अपनी पिछली गलतियों से सीख लेगी और इस मुद्दे पर कुछ नया विजन लेकर सामने आएगी.

मगर केजरीवाल सरकार इससे भाग रही है.” उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल सरकार की लापरवाही के कारण दिल्ली में लोग हर साल अपनी जान गंवाते हैं. सांस और अस्थमा की बीमारियों से पीड़ित होते हैं. इन समस्याओं को सुलझाने के बजाय दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, केंद्र सरकार को पत्र लिखकर एक नाटक कर रहे हैं.” वीरेंद्र सचदेवा ने गोपाल राय से सवाल पूछते हुए कहा, “उन्हें ये बताना चाहिए कि उन्होंने अपनी ही पार्टी की पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान से पराली को जलाने से रोकने के लिए कोई बात की है या नहीं. गोपाल राय से दिल्ली वाले जानना चाहते हैं कि कृत्रिम वर्षा से दिल्ली के किन शहरों में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है.” यह भी पढ़ें: Pranab Mukherjee’s Death Anniversary: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि, अमित शाह समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

यहां देखें वीरेंद्र सचदेवा का वीडियो: 

उन्होंने आगे कहा, “गोपाल राय को बताना चाहिए कि डीपीसीसी में आधे से अधिक पद अभी तक क्यों खाली पड़े हैं. गोपाल राय को कनॉट प्लेस स्मॉग टावर पर 24 करोड़ की बर्बादी और 13 करोड़ के खर्च के बाद भी बिना वैज्ञानिक सबूतों के आई रिपोर्ट पर दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी के सवालों का जवाब देना चाहिए.” उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार ने 38 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है, जिसे दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए खर्च करना था. दिल्ली सरकार ने 10 साल में दिल्ली की पहले से मौजूद सड़कों को भी जर्जर कर दिया है.” दिल्ली में सर्दियों के मौसम में प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को ही विंटर एक्शन प्लान तैयार करने को लेकर एक्सपर्ट के साथ सचिवालय में एक राउंड टेबल चर्चा की थी.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\