रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब IRCTC पर बिना पेमेंट किए बुक करें कन्फर्म टिकट
ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग का सबसे बड़ा प्लेटफार्म आईआरसीटीसी (IRCTC) हमेशा यात्रियों के लिए कुछ ना कुछ नया करता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने टिकट बुकिंग के दौरान बिना पेमेंट किए कन्फर्म टिकट बुक कराने की सुविधा पेश की है.
नई दिल्ली: ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग का सबसे बड़ा प्लेटफार्म आईआरसीटीसी (IRCTC) हमेशा यात्रियों के लिए कुछ ना कुछ नया करता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने टिकट बुकिंग के दौरान बिना पेमेंट किए कन्फर्म टिकट बुक कराने की सुविधा पेश की है. इंडियन रेल एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए पेमेंट एग्रीगेटर सिस्टम यानि 'IRCTC iPay' लांच कर दिया है.
आईआरसीटीसी ने अपने एक बयान में कहा, "अब यात्रियों को किसी थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म की मदद लेने की जरुरत नहीं है. IRCTC IPay के जरिए यात्री क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस, इंटरनेशनल कार्ड जैसे विकल्पों का चुनाव करके पेमेंट कर सकते हैं." हालांकि इस सुविधा के लिए आपको 3.5 प्रतिशत का अतिरिक्त सर्विस चार्ज देना पड़ेगा.
आईआरसीटीसी ने अर्थशास्त्र फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है. ई-पे लेटर (ePayLater) के जरिए टिकट बुक कराने के 14 दिन पहले पेमेंट करने से फायदा मिलेगा. अगर कोई यूजर इस सीमा के बाद पेमेंट करता है तो उसकी क्रेडिट लिमिट नहीं बढ़ेगी.
यह भी पढ़े- भारतीय रेलवे ने किया ऐलान, अब ट्रेनों में मिलने वाले भोजन के पैकेज पर होगा बार कोड
सबसे पहले ePayLater से भुगतान करने के लिए खुद को www.epaylater.in पर पंजीकृत करें. आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुकिंग के दौरान पेमेंट ऑप्शन के तौर पर ePayLater (ई-पे लेटर) चुनना पड़ेगा. यहां से बुकिंग होने के बाद 24 घंटे के अंदर आपके पते पर टिकट पहुंच जाएगा.
आईआरसीटीसी के मुताबिक वेबसाइट पर लोड जादा होने के कारण लोगों को पेमेंट के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इंडियन रेल एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट से प्रतिदिन 1,30,000 टिकटों का लेनदेन किया जाता है और इनमें से अधिकांश टिकट तत्काल के लिए बुकिंग आरंभ होने से कुछ ही मिनिटों में बुक हो जाती है.