बिना डॉक्यूमेंट जमा किए घर बैठे मिनटों में बनवाएं PAN, फॉलो करें ये प्रोसेस
आज पैन कार्ड (PAN Card) महत्वपूर्ण सरकारी डॉक्यूमेंट है. इसके इस्तेमाल के बिना कोई भी वित्तीय लेनदेन पूरा नहीं किया जा सकता है. पैन कार्ड के न होने पर कोई भी व्यक्ति बैंक खाता नहीं खोल पाएगा, किसी फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट (Financial Instrument) में निवेश नहीं कर पाएगा. इसलिए सभी के पास पैन कार्ड होना जरुरी है.
Instant e-PAN Process: आज पैन कार्ड (PAN Card) महत्वपूर्ण सरकारी डॉक्यूमेंट है. इसके इस्तेमाल के बिना कोई भी वित्तीय लेनदेन पूरा नहीं किया जा सकता है. पैन कार्ड के न होने पर कोई भी व्यक्ति बैंक खाता नहीं खोल पाएगा, किसी फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट (Financial Instrument) में निवेश नहीं कर पाएगा. इसलिए सभी के पास पैन कार्ड होना जरुरी है. इन दिनों, ई-पैन की सुविधा मौजूद है, जो कि हर जगह इस्तेमाल के लिए वैध भी है. आप चंद मिनटों में अपने ई-पैन (e-PAN) को फोन या किसी डिजिटल डिवाइस पर बना सकते है और डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है. कहीं आपके Aadhaar से तो किसी और ने नहीं लिया है SIM कार्ड, घर बैठे ऐसे करें पता और बंद करवाएं
सरकार ने फरवरी 2020 में ई-पैन यानी तत्काल ऑनलाइन पैनकार्ड (Permanent Account Number) जारी करने की सुविधा शुरू की थी. असल में इसका मकसद लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR) करने में सहुलियत देना है. ई-पैन की वजह से महज आधार कार्ड (Aadhaar Card) के जरिए बिना किसी अन्य पेपरवर्क के पैन नंबर मिनटों में प्राप्त किया जा सकता है. हालांकि इस सुविधा का लाभ केवल आधार कार्ड धारक ही उठा सकते है.
ऐसे बनवाएं नया ई-पैन-
- सबसे पहले ई-फ़ाइलिंग पोर्टल (www.incometax.gov.in/iec/foportal) होमपेज पर जाएं, तत्काल ई-पैन (डायरेक्ट लिंक- https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/instant-e-pan) पर क्लिक करें.
- ई-पैन पेज पर, नया ई-पैन प्राप्त करें पर क्लिक करें
- नया ई-पैन प्राप्त करें पेज पर अपना 12-अंक की आधार संख्या दर्ज करें, मैं उस चेकबॉक्स की पुष्टि करता हूं चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें
- यदि आधार पहले से ही मान्य पैन से जुड़ा हुआ है, तो यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी
- यदि आधार किसी मोबाइल नंबर से जुड़ा नहीं है, तो भी यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी
- OTP Validation पेज पर, मैंने सहमति शर्तों को पढ़ लिया है और आगे बढ़ने के लिए सहमत हूँ पर क्लिक करें. जारी रखें पर क्लिक करें.
- अब आधार से जुड़े मोबाइल संख्या पर प्राप्त 6 अंक का OTP दर्ज करें, UIDAI के साथ आधार डिटेल्स को वैलिड बनाने के लिए चेकबॉक्स को चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें
- आधार डिटेल्स वैलिड करें पेज पर, मैं स्वीकार करता हूँ चेकबॉक्स को चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें
- यहां पर एक विकल्प यह भी मिलेगा कि आप पैन कार्ड के लिए अपनी ईमेल आइडी को मान्य कर सकते है
- उसके बाद आधार की डिटेल्स को UIDAI द्वारा एक्सचेंज होने के बाद एक इंस्टेंट पैन कार्ड जारी होगा.
अपना ई-पैन कार्ड ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं:
- आयकर विभाग (Income Tax Department) की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर लॉग ऑन करें.
- अब डाउनलोड ई-पैन कार्ड विकल्प पर क्लिक करें.
- अब अपना पैन नंबर डालें.
- पैन नंबर के अलावा आपको अपना आधार नंबर भी डालना होगा.
- अपनी जन्मतिथि दर्ज करें और नियम और शर्तें स्वीकार करें.
- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
- स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करें और कन्फर्म पर क्लिक करें.
- कन्फर्म करने के बाद आपके सामने पेमेंट करने का ऑप्शन आ जाएगा
- यहां आपको 8.26 रुपये का भुगतान करना होगा. आप पेटीएम, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.
- भुगतान करने के बाद आप ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
एक बार भुगतान करने के बाद आपको पीडीएफ फॉर्मेट में ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा. हालांकि इसके लिए एक पासवर्ड की आवश्यकता होगी, जो की आपकी जन्मतिथि होगी. अगर आपका पैन कार्ड कभी खो जाता है तो आपको एक बार एफआईआर दर्ज करना बहुत जरुरी है. इसके अलावा आप फॉर्म 26एएस (Form 26AS) से पता लगा सकते हैं कि आपके पैन से कोई बेनामी ट्रांजैक्शन (Benami Transaction) तो नहीं हुआ है.