नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से पहले जैसी आशंका जताई जा रही थी की भारत और रूस के बीच कई महत्वपूर्ण सुरक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकता है इसी कड़ी में खबर आ रही है कि रूस की बहुप्रतिक्षित S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम डील पर भारत ने रूस के साथ हस्ताक्षर कर लिया हैं. इस डील के तहत भारत रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम के 5 सेट खरीदेगा. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय वार्ता के बाद नई दिल्ली में इस डील पर हस्ताक्षर किए गए. इसके अलावा भारत ने रूस के साथ और कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी करार किया है, जिसमें अंतरिक्ष विज्ञान, इंडियन मॉनिटरिंग स्टेशन आदि महत्वपूर्ण हैं. कुछ देर में दोनों देश के नेता साझा प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत कि दो दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे हैं. भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कल पुतिन की अगवानी की थी. उसके बाद पुतिन सीधे लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास गए जहां दोनों नेताओं ने आमने-सामने बैठक की थी. बाद में प्रधानमंत्री ने उनके लिए एक निजी रात्रिभोज का आयोजन किया था.
S-400 पर CAATSA बैन का डर
अमेरिकी प्रतिबंध के साए में भारत और रूस एस-400 डिफेंस मिसाइल सिस्टम डील पर सहमति करने के लिए तैयार है. पांच बिलियन डॉलर की इस मेगा डिफेंस डील पर अमेरिका काटसा प्रतिबंध (काउंटरिंग अमेरिकन एडवर्सरीज थ्रू सैंकशन्स- CAATSA) लगा सकता है. पिछले महीने अमेरिका ने चीन पर यही बैन लगाया था. तब चीन ने रूस से लड़ाकू विमान और मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदा था.