अप्रैल से टैक्स चोरों की खैर नहीं, आयकर विभाग फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए दोषियों को करेगा ट्रैक

आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया अब मुमकिन नहीं. कमाई और खर्च के आंकड़ों में अंतर का खेल आयकर विभाग पलक झपकते ही पकड़ लेगा. एक अप्रैल से आयकर विभाग की महत्वाकांक्षी योजना ‘इंटर प्रोजेक्ट इनसाइट' (Inter Project Inside) काम करना शुरू कर देगी. इसके तहत हाईटेक टेक्नोलाजी से किसी भी व्यक्ति का आर्थिक ब्यौरा झट से तैयार हो जाएगा.

टैक्स (Photo Credit- Pixabay)

नए वित्त वर्ष में टैक्स चोरी करने वालों अब खैर नहीं हैं. टैक्स चुराने वाले आयकर विभाग (Income Tax) की रडार पर हैं. केंद्र सरकार ऐसी तकनीक शुरू करने जा रही है जिससे टैक्स चोरी करने वालों का आसानी से पता लगाया जा सकेगा. इस तकनीक से आयकर विभाग के अधिकारी टैक्स पेयर्स को हर तरफ से ट्रैक कर सकेंगे. यानी अगर आपकी सैलरी और खर्चों में कुछ गड़बड़ है तो आप भी इनकम टैक्स विभाग के रडार पर आ सकते हैं.

सीधे शब्दों में कहें तो आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया अब मुमकिन नहीं. कमाई और खर्च के आंकड़ों में अंतर का खेल आयकर विभाग पलक झपकते ही पकड़ लेगा. एक अप्रैल से आयकर विभाग की महत्वाकांक्षी योजना ‘इंटर प्रोजेक्ट इनसाइट' (Inter Project Inside) काम करना शुरू कर देगी. इसके तहत हाईटेक टेक्नोलाजी से किसी भी व्यक्ति का आर्थिक ब्यौरा झट से तैयार हो जाएगा. पहले चरण में मेट्रो शहरों के अलावा कानपुर, गाजियाबाद, गांधीनगर व सूरत में इसे लागू किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने तैयार किया है, जो एक तरह का टैक्स ट्रैकर है. यह भी पढ़ें- Income Tax: इन बीमारियों पर हुए खर्च को करें क्लेम, बच जाएगा आपका ढेर सारा इनकम टैक्‍स

यह ट्रैकर बिग डाटा पर आधारित होगा. सीधे शब्दों में कहा जाए तो सोशल मीडिया का डाटा होता है. यह ट्रैकर कई साल में तैयार हुआ है और इसमें 1,000 करोड़ रुपए की लागत आई है. प्रोजेक्ट के तहत सरकार गैर-पारंपरिक, लेकिन बेहद प्रभावी और विश्वसनीय सूचना के स्रोतों का इस्तमेाल करेगी. टैक्स चोरी का पता लगाने के लिए सरकार के पास टूल्स के रूप में अब तक बैंक जैसे पारंपरिक स्रोत ही थे. लेकिन अब सरकार फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइटों से भी जानकारियां इकट्ठा करेगी.

आयकर विभाग ने अपने अधिकारियों को 15 मार्च से इनसाइट पोर्टल एक्सेस करने की मंजूरी दे दी है. इसलिए अगर आप सोशल मीडिया पर जो भी तस्वीरें शेयर करेंगे उन पर आयकर विभाग की नजर होगी. यानी अगर आप अपनी नई कार की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं या फिर विदेश में छुट्टियां मनाने जाते हैं और फेसबुक पर चेक-इन करते हैं, लेकिन इनकम टैक्स रिटर्न में कुछ नहीं दिखाते, तो नोटिस मिलना तय है. आप आयकर विभाग के रडार पर आ सकते हैं और आपकी आमदनी और खर्च में फर्क दिखता है तो आयकर विभाग आप पर कार्रवाई कर सकता है.

Share Now

\