सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited) में आवेदन करने का बेहतरीन मौका है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 186 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर 21 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. BARC Recruitment 2022: BARC में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 30 अप्रैल है लास्ट डेट- जल्द करें आवेदन.
भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है. जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह हिंदुस्तान पेट्रोलियम की आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां टेक्नीशियन, लैब एनालिस्ट, जूनियर फायर ऑफिसर और सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर होनी हैं. ध्यान दें, इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 21 मई है.
योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा पास होना चाहिए. एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 50 फीसदी है. उच्चतर योग्यता (इंजीनियरिंग डिग्री या एएमआईई) रखने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं होंगे.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी-एनसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 590 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
भर्ती का विवरण
- कुल पदों की संख्या- 186
- ऑपरेशन तकनीशियन के लिए पदों की संख्या- 94
- बॉयलर तकनीशियन के लिए पदों की संख्या- 18
- मेनटेनेंस तकनीशियन (मैकेनिकल) के लिए पदों की संख्या- 14
- मेनटेनेंस तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) के लिए पदों की संख्या- 17
- मेनटेनेंस तकनीशियन (इंस्ट्रुमेंटेशन) के लिए पदों की संख्या- 09
- लैब एनालिस्ट के लिए पदों की संख्या- 16
- जूनियर फायर एंड सेफ्टी इंस्पेक्टर के लिए पदों की संख्या- 18
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
- करियर सेक्शन पर जाएं.
- यहां विसाख रिफाइनरी टेक्नीशियन भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड करें. इसके साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान भी करें.
- इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भी डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें.
सैलरी
इन पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 26,000 से लेकर 76,000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी. ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन दे रहे उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 साल तक तय की गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मई है.