घर बैठे ऐसे बैंक से आसानी से मंगवा सकते है नया EMV ATM कार्ड, 1 जनवरी से होगा अनिवार्य

नये साल में नई शुरुआत करने से पहले आपको कुछ चीजें ध्यान में रखनी बेहद जरुरी है. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देशों के अनुसार 31 दिसंबर 2018 के बाद से मैग्स्ट्रिप (मैग्नेटिक स्ट्रिव यानी काली पट्टी) वाले डेबिट और क्रेडिट कार्ड ATM मशीनों में नहीं चलेंगे.

ATM कार्ड (Photo Credits: Flickr)

नये साल में नई शुरुआत करने से पहले आपको कुछ चीजें ध्यान में रखनी बेहद जरुरी है. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देशों के अनुसार 31 दिसंबर 2018 के बाद से मैग्स्ट्रिप (मैग्नेटिक स्ट्रिव यानी काली पट्टी) वाले डेबिट और क्रेडिट कार्ड ATM मशीनों में नहीं चलेंगे. मतलब 1 जनवरी 2019 से आप पुराने ATM से पैसे नहीं निकाल पाएंगे. इसलिए परेशानी से बचने के लिए समय रहते अपना एटीएम कार्ड ऐसे बदलवा लीजिए.

खाताधारक संबधित बैंक की शाखा में जाकर या ऑनलाइन आवेदन करके मैग्स्ट्रिप (मैग्नेटिक स्ट्रिव यानी काली पट्टी) वाले डेबिट और क्रेडिट कार्ड को ईएमवी (यूरोप, मास्टरकार्ड और वीजा) आधारित चिप कार्ड में बदल लें. बैंकों द्वारा यह कार्ड आपको बिलकुल फ्री में दिया जाएगा. ऐसा नहीं करने वालों का एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा.

घर बैठे ऐसे बदले पुराना डेबिट और क्रेडिट कार्ड-

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) खाताधारक EMV ATM कार्ड अपने होम ब्रांच के अलावा नेट बैंकिंग के जरिए भी अप्लाई करके मंगवा सकते हैं.

-सबसे पहले www.onlinesbi.com पर जाएं

-अपना यूजरनेम और पासवर्ड टाइप करने के बाद लॉगिन करें.

-होमपेज पर ई-सर्विस पर क्लिक करें.

-एटीएम कार्ड सर्विस को चुनें.

-एटीएम कार्ड सर्विस में एटीएम/डेबिट कार्ड के ऑप्शन को सलेक्ट करें.

-इसके बाद अपने खाते को चुने जिसके लिए नया एटीएम कार्ड मंगाना है.

-इसके बाद कार्ड पर जो नाम चाहिए वो भरें और एटीएम कार्ड के प्रकार को सलेक्ट करें. अब इसे सबमिट करें.

-नया एटीएम कार्ड आपके घर पर 7 दिनों में भेज दिया जाएगा. बता दें कि यह सुविधा केवल सुबह 8 से शाम 8 बजे तक रोजाना उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़े- 31 दिसंबर से पहले याद से निपटा लें ये काम, नहीं तो नए साल पर काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर

सुरक्षित नहीं हैं मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड-

नए कार्ड से लेनदेन और भी सुरक्षित हो जाएगा. इसलिए RBI ने सभी बैंकों से मौजूदा मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड की जगह केवल चिप आधारित डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए कहा है. पुराने मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) वाले कार्ड के बदले ग्राहकों को ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड लेना होगा. इसमें एक छोटी चिप लगी होगी, जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी होती है. यह जानकारी इनक्रिप्टेड होती है, ताकि कोई इसके डाटा की चोरी न कर सके. EMV चिप कार्ड में ट्रांजैक्‍शन के दौरान यूजर को सत्‍यापित करने के लिए एक यूनिक ट्रांजेक्‍शन कोड जनरेट होता है, जो वेरिफिकेशन को सर्पोट करता है जबकि मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड में ऐसा नहीं होता है.

Share Now

\