मुंबई: अगर आपने 8वीं, 10वीं, 12वीं या ITI कोर्स किया है तो आपके लिए अच्छी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है. मुंबई स्थित मझगांव डॉक लिमिटेड में टेक्निकल स्टाफ और ऑपरेटिव के 798 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 24 दिसंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. पद, योग्यता, वेतनमान समेत सभी जरूरी जानकारियों के लिए यह खबर अंत तक पढ़े.
मझगांव डॉक लिमिटेड द्वारा जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक अलग-अलग पदों के अनुसार पे-स्केल बनाया गया है. जो कि 6000 से 8000 रुपए प्रति माह होगा. चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति महाराष्ट्र में होगी. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन mazagondock.in पर आवेदन करना पड़ेगा.
ऐसे करें आवेदन-
-ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट http://mdlatsintakejune2017.in/mdltsonov18/ पर जाना होगा
-इसके बाद उम्मीदवार को अपना पंजीकरण करना पड़ेगा
-ध्यानपूर्वक सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण को भरे
-फिर अपने दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करें
-जिसके बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें
-आवेदन फार्म सबमिट करें
-सबकुछ होने के बाद आवेदन पत्र की प्रिंट आउट लेना नहीं भूले
क्या है योग्यता:
-उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष होना जरुरी है
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं, 10वीं, 12वीं, ITI कोर्स सर्टिफिकेट और किसी भी विषय में डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
-इन पदों के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर ऑनलाइन ही भरने पड़ेंगे. जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.
आवेदन पत्र को सब्मिट करने से पहले भारी गई जानकारियों को सावधानी के साथ दोबारा जरुर पढ़ लें क्योकि सब्मिट करने के बाद आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.