Free FASTags: 1 दिसंबर से फास्टैग देशभर में होगा अनिवार्य, NHAI फ्री में दे रहा है यह सुविधा, जानें इसके बारे में सब कुछ

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि 1 दिसंबर 2019 से निजी और वाणिज्यिक सभी तरह के वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य हो जाएगा. जानकारी के अनुसार, जिन वाहनों में फास्टैग नहीं लगा होगा, उनको टोल पर दोगुना भुगतान करना पड़ेगा.

टोल प्लाजा/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Free FASTags: आगामी एक दिसंबर (1st December) में देशभर में फास्टैग (FASTags)  अनिवार्य हो जाएगा. लोगों की सुविधा को देखते हुए 1 दिसंबर तक एनएचएआई यानी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) फ्री फास्टैग (Free FASTags) देने जा रहा है. इस बाबत केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) घोषणा कर चुके हैं कि 1 दिसंबर 2019 से निजी और वाणिज्यिक सभी तरह के वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य हो जाएगा. जानकारी के अनुसार, जिन वाहनों में फास्टैग नहीं लगा होगा, उनको टोल पर दोगुना भुगतान करना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि एनएचएआई देश के सभी 537 टोल प्लाजाओं (Toll Plaza) के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले शॉपिंग मॉल में भी ये टैग मुहैया कराने की योजना पर काम कर रहा है. सबसे खास बात तो यह है कि एनएचएआई द्वारा मुहैया कराए जाने वाले फास्टैग के लिए लोगों को केवाईसी की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये फास्टैग ट्रक, कार, जीप सहित सभी वाहनों के लिए 1 दिसंबर तक फ्री है.

नितिन गडकरी के अनुसार, इन फास्टैग का इस्तेमाल एयरपोर्ट, शॉपिंग मॉल और पेट्रोल पंप से फ्यूल लेने के लिए भी किया जा सकेगा. इस योजना के मुताबिक फास्टैग से ही पार्किंग चार्ज व पेट्रोल या डीजल भरवाने के पैसे कट जाएंगे और समय की भी बचत होगी. जानकारी के मुताबिक, इस साल अब तक 66 लाख 19 हजार फास्टैग जारी किए जा चुके हैं और 30 नवंबर तक इनकी संख्या में भारी इजाफा होने का अनुमान है.

क्या है फास्टैग?

यह एक छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो क्रेडिट या डेबिट कार्ड जैसा है. हालांकि फास्टैग आकार में क्रेडिट कार्ड से आधा या उससे भी छोटा होता है. इसे कार के आगे वाले शीशे पर लगाया जाता है. इसमें एक चिप लगी होती है, जिसके भीतर आपके वाहन से जुड़ी सभी जानकारी मौजूद होती है. ऐसे में जैसे ही आप अपने वाहन के साथ किसी टोल प्लाजा पर जाएंगे, आपके वाहन से जुड़ी सारी जानकारी वहां दर्ज हो जाएगी. दरअसल, टोल प्लाजा पर फास्टैग की सूचना को एकत्र करनेवाले उपकरण लगे होते हैं. ऐसे में फास्टैग जैसे ही कैमरे के सामने आएगा, वाहन की सारी सूचना वहां दर्ज हो जाएगी.

कहां मिलेगा फास्टैग?

फास्टैग की बिक्री के लिए देशभर में 28,376 केंद्र बनाए गए हैं. इसे आप राज्य के आरटीओ ऑफिसों से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप शॉपिंग साइट्स से ऑनलाइन फास्टैग खरीद सकते हैं. अगर आप फास्टैग लेना चाहते हैं तो माई फास्टैग ऐप (MyFASTag App) से इसकी जानकारी ले सकते हैं कि कहां से फास्टैग लिया जा सकता है. दिल्ली-एनसीआर के करीब 50 पेट्रोल पंपों से भी फास्टैग खरीदा जा सकता है और इस सुविधा को 23 बैंकों से जोड़ा गया है.

आप www.ihmcl.com वेबसाइट से फास्टैग के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. फास्टैग के लिए टोल फ्री नंबर सुविधा भी मुहैया कराई गई है. एनएचएआई के 1033 टोल फ्री नंबर से फास्टैग की जानकारी ली जा सकती है. इस नंबर पर फास्टैग संबंधी शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है. बता दें कि टोल प्लाजा पर जितना टोल पेमेंट देना है, उतनी राशि फास्टैग के जरिए खुद ही कट जाती है यानी टोल प्लाजा पर टोल भरने के लिए आपको रूकने की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़ें: FASTag 1 दिसंबर से सभी गाड़ियों के लिए होगा अनिवार्य, जानें इसे कैसे बनवाएं और कब भरना पड़ेगा दोगुना टोल

ऐसे करें एक्टिवेट

अगर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से फास्टैग खरीदते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि FASTag DIY (Do-It-Yourself) पर आधारित है. ऑनलाइन फास्टैग खरीदने के बाद आप इसे खुद एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको माई फास्टैग (My FASTag) मोबाइल ऐप में अपने वाहन के विवरण को दर्ज करना होगा, जिसके बाद आप इसे एक्टिवेट कर सकते हैं. एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स Google Play Store से My FASTag ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि iPhone यूजर्स Apple स्टोर से यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे करें रिचार्ज?

फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए आपको यूजर आईडी और वॉलेट आईडी से फास्टैग पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद आपको 'Payment And Topup' का ऑप्शन दिखाई देगा, फिर आपको रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप जिस वॉलेट आईडी में पैसे जमा करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें. अगर आपका फास्टैग आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो प्रीपेड वॉलेट में अलग से पैसे जमा करने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा आप इसे चेक, यूपीआई (UPI), डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एनईएफटी (NEFT), नेट बैंकिंग जैसे विभिन्न माध्यमों से भी रिचार्ज कर सकते हैं.

Share Now

\