FIFA World Cup 2022: वर्ल्ड कप 2022 का क्वार्टर फाइनल मुकाबले आज से, पहला मुकाबला क्रोएशिया और ब्राजील के बीच
football

कतर में आयोजित हो रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 की अंतिम 8 टीमें पक्की हो गई हैं। अब इनके बीच आज यानि 9 दिसंबर से क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा। ब्राजील के साथ अर्जेंटीना, फ्रांस, मोरक्को, क्रोएशिया, पुर्तगाल, इंग्लैंड और नीदरलैंड्स ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

क्वार्टर फाइनल में पहुंची टीम

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 32 टीमों के साथ हुई थी। ग्रुप राउंड के मुकाबले के बाद 16 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। अब टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर मुकाबले खत्म होने के साथ जहां 8 और टीमों का सफर खत्म हो गया और तो वहीं 8 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। क्वार्टर फाइनल में पहुंची इन 8 टीमों में 5 बार के चैंपियन ब्राजील के अलावा क्रोएशिया, नीदरलैंड्स, अर्जेंटीना, फ्रांस, पुर्तगाल, इंग्लैंड और मोरक्को शामिल है। मोरक्को की टीम ने पहली बार फीफा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। फीफा वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला 14 और 15 दिसंबर जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जायगा।

ज से शुरू होगा क्वार्टर फाइनल

आज से क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की शुरुआत होगी। क्वार्टर फाइनल का पहला रोमांचक मुकाबला आज रात 08:30 बजे गत उपविजेता क्रोएशिया और ब्राजील के बीच खेला जाएगा। ब्राजील की टीम अभी बेहतरीन फॉर्म में है तो वहीं क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

मैच का शेड्यूल 9 दिसंबर, शुक्रवार (8:30 PM IST): क्रोएशिया बनाम ब्राजील 10 दिसंबर, शनिवार (12:30 AM IST): नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना 10 दिसंबर, शनिवार (8:30 PM IST): पुर्तगाल बनाम मोरक्को 11 दिसंबर, रविवार (12:30 AM IST): इंग्लैंड बनाम फ्रांस