DRDO Recruitment: डीआरडीओ में कई पदों पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाई; इतनी मिलेगी सैलरी

इस भर्ती के अंतर्गत 102 पद भरे जाएंगे. यह भर्ती बिना परीक्षा की आयोजित करवाई जाएगी. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Representational Image | Pixabay

DRDO Recruitment: रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (DRDO) ने ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी निकाली है. सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यार्थियों के लिए नई भर्ती 2023 के स्टोर ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर व प्राइवेट सेक्रेटरी के पदों पर आवेदन के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2024 है. Income Tax Recruitment: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में निकली वैकेंसी, 10वीं-12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई.

इस भर्ती के अंतर्गत 102 पद भरे जाएंगे. यह भर्ती बिना परीक्षा की आयोजित करवाई जाएगी. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार योग्य और इच्छुक हैं वे आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती अभियान के तहत, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन का लक्ष्य तीन साल के अनुबंध के आधार पर उम्मीदवारों की भर्ती करना है.

स्टोर ऑफिसरः 17 पद

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसरः 20 पद

प्राइवेट सेक्रेटरीः 65 पद

आवेदन भेजने का पता 

उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन फॉर्म इस पते पर स्पीड पोस्ट के जरिये 12 जनवरी से पहले भेज सकते हैं :

डिप्टी डायरेक्टर, Dte of Personnel (Pers-AAl) रूम नंबर 266, सेकंड फ्लोर, डीआरडीओ भवन, नई दिल्ली - 11010

आयु सीमा

डीआरडीओ में इस भर्ती के तहत प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 12 जनवरी 2024 तक 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

कितनी मिलेगी सैलरी

DRDO की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी पदों पर पे लेवल 7 के तहत सैलरी दी जाएगी. इसमें बेसिक सैलरी पांच साल के कार्य अनुभव के बाद 35,400 रुपए से 1,12,400 रुपए तक की हो जाएगी. इसके अलावा अन्य सरकारी भत्तों का लाभ दिया जाएगा.

Share Now

\