7th Pay Commission: रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, जल्द निपटा लें ये काम, वरना अटक सकता है पेंशन
रक्षा मंत्रालय ने रक्षा पेंशन भोगियों से मासिक पेंशन की सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए 25 मई तक अपनी वार्षिक पहचान पूरी करने का बुधवार को अनुरोध किया. मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार तक प्राप्त आंकड़ों के सत्यापन से यह पता चलता है कि ऑनलाइन पेंशन वितरण प्रणाली ‘स्पर्श’ का चयन करने वाले 43,774 रक्षा पेंशनभोगियों ने अपनी वार्षिक पहचान न तो ऑनलाइन और न ही अपने संबंधित बैंकों के माध्यम से पूरी की है.
7th Pay Commission Latest News: रक्षा पेंशनभोगियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. दरअसल केंद्र सरकार ने रक्षा पेंशन भोगियों से मासिक पेंशन की सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए 25 मई तक अपनी वार्षिक पहचान पूरी करने का बुधवार को अनुरोध किया. 7th CPC: मोदी सरकार ने अगर इस मांग पर लगा दी मुहर, तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगा बंपर इजाफा!
रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, मंगलवार तक प्राप्त आंकड़ों के सत्यापन से यह पता चलता है कि ऑनलाइन पेंशन वितरण प्रणाली ‘स्पर्श’ का चयन करने वाले 43,774 रक्षा पेंशनभोगियों ने अपनी वार्षिक पहचान न तो ऑनलाइन और न ही अपने संबंधित बैंकों के माध्यम से पूरी की है.
इसने कहा, ‘‘इसके अलावा, 2016 से पहले सेवानिवृत्त एवं पेंशन की पुरानी प्रणाली पर बने पुराने पेंशनभोगियों के मामले में यह सूचित किया जाता है कि लगभग 1.2 लाख पेंशनभोगियों ने उपलब्ध किसी भी माध्यम से अपनी वार्षिक पहचान प्रक्रिया पूरी नहीं की है.’’
वार्षिक पहचान/जीवन प्रमाणन निम्नलिखित माध्यमों से किया जा सकता है:
- एंड्रायड यूजर के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण ऑनलाइन/जीवन प्रमाण फेस ऐप
क. स्थापना और उपयोग के विवरण यहां प्राप्त किए जा सकते हैं: https : //jeevanpramaan.gov.in/package/documentdowload/JeevanPramaan_FaceApp_3.6_Installation
ख. स्पर्श पेंशनभोगी : कृपया ‘‘रक्षा-पीसीडीए (पी) इलाहाबाद ‘‘ और संवितरण प्राधिकरण को रक्षा-पीसीडीए (पेंशन) इलाहाबाद ‘‘ के रूप में मंजूरी देने वाले प्राधिकरण को चुनें.
ग. पुराने पेंशनभोगी (2016 से पहले सेवानिवृत्त) : कृपया अपने संबंधित मंजूरी देने वाले प्राधिकरण को ‘‘रक्षा -संयुक्त सीडीए (एएफ) सुब्रतो पार्क या ‘‘रक्षा-पीसीडीए (पी) इलाहाबाद‘‘ या रक्षा-पीसीडीए (नौसेना) मुंबई एवं संवितरण प्राधिकरण को अपने संबंधित पेंशन वितरण बैंक/डीपीडीओ आदि के रूप में चुनें.
- पेंशनभोगी वार्षिक पहचान को पूरी करने के लिए सामान्य सेवा केंद्रों (सीएसी) को भी विजिट कर सकते हैं. अपना निकटतम सीएससी यहां खोजें: https: //findmycsc.nic.in/
- पेंशनभोगी जीवन प्रमाणन को अपडेट करने के लिए अपने निकटतम डीपीडीओ को भी विजिट कर सकते हैं. पुराने पेंशनभोगी अपने संबंधित बैंकों के साथ अपने जीवन प्रमाणन को अपडेट कराना जारी रख सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में 58,275 रक्षा पेंशनभोगियों को मासिक पेंशन के वितरण में देरी हुई, क्योंकि उनके बैंक 30 अप्रैल तक उनकी वार्षिक पहचान की पुष्टि नहीं कर सके. इसलिए, रक्षा मंत्रालय ने चार मई को इन 58,275 प्रभावित कर्मचारियों को एक बार की विशेष छूट देते हुए कहा था कि अप्रैल की पेंशन उसी दिन जमा की जाएगी. हालांकि, मंत्रालय ने तब इन 58,275 पेंशनभोगियों को 25 मई तक अपनी वार्षिक पहचान कराने को कहा था.