Cyclone Gulab: रविवार देर रात चक्रवाती तूफान गुलाब ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से टकराया. इस तूफान के चलते न सिर्फ समंदर में ऊंची लरहे उठीं बल्की भारी बारिश के साथ ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल रही है. गुलाब तूफान के चलते ओडिशा के तटीय इलाकों से 39000 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इस तूफान का असर बिहार के 11 जिलों और मुंबई में भी होने की संभावनाएं जताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के रहने वाले दो मछुआरों की रविवार शाम को बंगाल की खाड़ी में उठे ‘गुलाब’ तूफान की चपेट में आने से मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. इस मामले में संयुक्त कलेक्टर सुमित कुमार ने कहा कि, 'जिला प्रशासन ने लगभग 61 राहत केंद्र खोले हैं और 1100 लोगों को इन केंद्रों में रखा गया है.'
The Deep Depression over south Odisha and adjoining north Andhra Pradesh, lay centered at 0530 hrs IST of 27th September, likely to move nearly westwards and weaken further into a Depression during next 12 hours. pic.twitter.com/Pxht5L6wuj
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 27, 2021
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, 'चक्रवाती तूफान 'गुलाब' ने आंध्र प्रदेश के कलिंगपट्टनम से 20 किलोमीटर उत्तर में पार कर गया. 'चक्रवात ‘गुलाब’ ने लगभग आधी रात को ओडिशा के कोरापुट जिले में प्रवेश किया और उसके 6 घंटे बाद यानी सोमवार सुबह तक कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है. ओडिशा के कोरापुट, रायगडा और गजपति जिलों में भारी बारिश की संभावना है और हवा की गति 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. जबकी कई इलाकों में ये रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा भी देखने को मिल सकती है'
मौसम विभाग के मुताबिक, गुलाब चक्रवात का असर मुंबई में 26 सितंबर से देखने को मिलेगा. रविवार को हल्की बारिश देखी गई लेकिन सोमवार और मंगलवार को मुंबई के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है.
वहीं ओडिशा प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि, चक्रवात गुलाब की वजह से ओडिशा के गजपति, रायगडा और कोरापुट जिलों में आज रात बारिश बढ़ सकती है. अब तक कुल 39000 लोगों को निकाला जा चुका है. ओडिशा मौसम विभाग के मुताबिक, 'चक्रवात गुलाब कलिंगपट्टनम उत्तर से क्रॉस हुआ है और रात 8:30 बजे उत्तरी आंध्र प्रदेश पर केंद्रित था. अगले 6 घंटों में चक्रवात गुलाब कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदलने की संभावना है.'