Coronavirus: झारखंड में रात 9 बजे के बाद भी 'जनता कर्फ्यू' लागू

प्रतिकात्मका तस्वीर (Photo Credits- ANI)

रांची: झारखंड में रविवार को रात नौ बजे के बाद भी 'जनता कर्फ्यू' लागू है.  झारखंड के स्वास्थ्य सचिव ने इसके लिए सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया था। स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर निर्देश देते हुए कहा था, "आशंका जताई गई है कि रात नौ बजे के बाद लोग सड़कों पर निकल सकते हैं और कार्यक्रम कर सकते हैं. ऐसे में जनता कर्फ्यू का मकसद अधूरा रह जाएगा.

यही कारण है कि जनता कर्फ्यू को रविवार की रात में भी बरकरार रखने का निर्देश दिया गया है. कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को झारखंड में जनता कर्फ्यू को लोगों ने पूरा समर्थन दिया। लोग घरों में रहे.  सड़कें सुनसान रहीं.

Share Now

\