लंदन: ब्रिटिश सरकार ने अपने सशस्त्र बलों में सैन्यकर्मियों की कमी को दूर करने के लिए सोमवार को राष्ट्रमंडल देशों के आवेदकों के लिए मापदंडों में छूट देने की घोषणा की. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने संसद के समक्ष मंत्रालय के लिखित बयान में प्रस्ताव रखा जिसमें देश की थलसेना, वायुसेना और नौसेना में आवेदन के लिए जरूरी ब्रिटेन में कम से कम पांच साल के प्रवास की शर्त में छूट दी गई है.
इससे बलों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और केन्या जैसे देशों से लोग ब्रिटिश बलों में भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे.
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने अब राष्ट्रमंडल देशों के नागरिकों के लिए ब्रिटेन में पांच साल के न्यूनतम प्रवास के मापदंड को खत्म करने और थलसेना, शाही नौसेना, शाही वायुसेना में 1,350 रंगरूट भर्ती करने का फैसला किया है.’’ बयान में कहा गया, ‘‘सभी राष्ट्रमंडल देशों से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और 18 साल से कम उम्र के लोगों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.’’