बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट को बताया स्वागतयोग्य, मुख्यमंत्री की 'हर घर जल' योजना की घोषणा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेश किए गए केंद्रीय बजट की सराहना. इसे स्वागतयोग्य बताया. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को 50 खरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य प्रशंसनीय है.

नीतीश कुमार (Photo Credits : IANS)

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा संसद में शुक्रवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए इसे स्वागतयोग्य बताया. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को 50 खरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य प्रशंसनीय है.

उन्होंने पूरे देश के लिए 'हर घर जल' योजना की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा, "यह प्रसन्नता की बात है कि बिहार में पहले से ही सात निश्चय के अन्तर्गत 'हर घर नल का जल' योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है."

यह भी पढ़ें : BUDGET 2019: विपक्ष ने मोदी सरकार 2.0 के पहले बजट को बताया निराशाजनक और पुराना

मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने का निर्णय पर्यावरण के हित में है. उन्होंने कहा, "'स्वच्छ भारत मिशन' का विस्तारीकरण करते हुए गांव में ठोस कचरा प्रबंधन लागू करने की व्यवस्था सराहनीय है. जल संरक्षण का दृष्टिकोण स्वागत योग्य एवं प्रशंसनीय है."

उन्होंने हलांकि केंद्र सरकार के बजट पर सलाह देते हुए कहा कि "रेलवे की योजनाओं को पूर्ण करने के लिए जन-निजी-भागीदारी के तहत राशि उगाही की बात कही गई है. सरकार को ध्यान देना चाहिए कि इससे यह संदेश न जाए कि रेलवे का निजीकरण किया जाएगा."

Share Now

\