Sarkari Naukri: गवर्नमेंट जॉब देने का वादा करने वाली फर्जी वेबसाइटों से युवा रहें सावधान! NRA ने जारी किया अलर्ट
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) ने लोगों से उसके नाम पर नौकरियां देने वाली फर्जी वेबसाइट से सावधान रहने को कहा है. केन्द्रीय नौकरियों में भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा की जिम्मेदारी इस एजेंसी को सौंपी गयी है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) ने लोगों से उसके नाम पर नौकरियां देने वाली फर्जी वेबसाइट से सावधान रहने को कहा है. केन्द्रीय नौकरियों में भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा की जिम्मेदारी इस एजेंसी को सौंपी गयी है. एनआरए (National Recruitment Agency) ने मंगलवार को जारी एक जनसूचना में कहा कि ऐसा संज्ञान में आया है कि इंटरनेट में वेबसाइट और यूट्यूब वीडियो के जरिए (उदाहरण के तौर पर फर्जी वेबसाइट एनआरएजीओवीटी.ऑनलाइन) राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के लिए अथवा उसके द्वारा भर्तियों के संबंध में फर्जी प्रचार किया जा रहा है. मृतक आश्रित कोटे के तहत विवाहित बेटी भी नौकरी की पात्र: कोर्ट
जनसूचना में कहा गया,‘‘ इसलिए यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि इस प्रकार की वेबसाइट पूरी तरह से फर्जी हैं. इस संबंध में कानून के अनुरूप उचित कार्रवाई की जा रही है.’’ इसमें कहा गया कि एनआरए ने अभी अपनी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की है,इसलिए उम्मीदवार अथवा आवेदक अथवा आकांक्षी और आम जनता को इस प्रकार के फर्जी प्रचार ,वेबसाइट और वीडियो से सावधान रहने की सलाह दी जाती है.
एनआरए को सरकारी क्षेत्र में नौकरियों के लिए उम्मीदवारों की जांच, शॉर्टलिस्ट करने के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) आयोजित करने का काम सौंपा गया है, जिनके लिए वर्तमान में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और बैंकिंग कार्मिक संस्थान के माध्यम से भर्ती की जाती है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)