Bangladesh Women vs Ireland Women, 3rd ODI Key Players To Watch Out: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच कल खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

बता दें कि यह मैच बांग्लादेश महिला टीम के लिए 2025 वनडे वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने के अभियान को और मजबूत करने का अवसर होगा. बांग्लादेश ने पहले दो वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को करारी शिकस्त दी, दूसरे वनडे में फरगाना हक ने 50 रनों की संयमित पारी खेली.

बांग्लादेश महिला बनाम आयरलैंड महिला (Photo Credits: Twitter)

Bangladesh Women's National Cricket Team vs Ireland Women's National Cricket Team, 3rd ODI Match: बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल यानी 2 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका (Dhaka) के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) ने आयरलैंड (Ireland) को पांच विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम ने सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया हैं. बांग्लादेश की टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में बांग्लादेश की अगुवाई निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) कर रहीं हैं. जबकि, आयरलैंड की कमान एमी हंटर (Amy Hunter) के हाथों में हैं. Bangladesh Women vs Ireland Women, 3rd ODI Pitch Report And Weather Update: ढाका में बांग्लादेशी बल्लेबाज रचेंगे इतिहास या आयरलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मुकाबले से पहले जानें शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

दूसरे वनडे में आयरलैंड की कप्तान एमी हंटर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 193 रन बना सकीं. आयरलैंड की तरफ से कप्तान एमी हंटर ने सबसे ज्यादा 68 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. बांग्लादेश की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 194 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के टीम ने ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज फरगाना हक ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली.

बता दें कि यह मैच बांग्लादेश महिला टीम के लिए 2025 वनडे वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने के अभियान को और मजबूत करने का अवसर होगा. बांग्लादेश ने पहले दो वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को करारी शिकस्त दी, दूसरे वनडे में फरगाना हक ने 50 रनों की संयमित पारी खेली. गेंदबाजी में मारुफा अख्तर, सुल्ताना खातून, और नाहिदा अख्तर ने आयरलैंड की बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (BAN W vs IRE W Head To Head)

बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल सात वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान बांग्लादेश की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. बांग्लादेश की टीम ने चार मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, आयरलैंड की टीम ने महज एक ही मैच जीता हैं. जबकि, दो मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

फरगाना हक: बांग्लादेश की स्टार बल्लेबाज फरगाना हक ने पिछले 10 मैचों में उन्होंने 370 रन बनाए हैं. इस दौरान फरगाना हक ने 37 की औसत और 51.03 की स्ट्राइक रेट बन बटोरी है.

मुर्शिदा खातून: बांग्लादेश की स्टार बल्लेबाज मुर्शिदा खातून ने पिछले 10 मैचों में 26.67 की औसत और 61.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 240 रन बनाए हैं. तीसरे वनडे मुकाबले में मुर्शिदा खातून पर सबकी निगाहें टिकी होगी.

नाहिदा अख्तर: बांग्लादेश की दिग्गज गेंदबाज नाहिदा अख्तर ने 3.74 की किफायती इकॉनमी और 41.3 की स्ट्राइक रेट के साथ पिछले 10 मैचों में 13 विकेट झटके हैं. नाहिदा अख्तर की गेंदबाजी विरोधी टीमों को दबाव में डालने के लिए जानी जाती है.

ऑरला प्रेंडरगास्ट: आयरलैंड की दिग्गज बल्लेबाज ऑरला प्रेंडरगास्ट ने पिछले 10 मैचों में 37 की औसत और 77.98 की स्ट्राइक रेट के साथ 333 रन बनाए हैं. ऑरला प्रेंडरगास्ट का आक्रामक खेलने का अंदाज टीम को तेज शुरुआत दिलाने में मदद करता है.

एमी हंटर: आयरलैंड की भरोसेमंद बल्लेबाज एमी हंटर ने पिछले 10 मैचों में 25.5 की औसत और 83.06 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं. एमी हंटर का शांत स्वभाव और बेहतरीन पारी खेलने की क्षमता आयरलैंड के मिडिल आर्डर को काफी स्थिरता देती है.

आर्लीन केली: आयरलैंड की तेज गेंदबाज आर्लीन केली ने पिछले 8 मैचों में 4.73 की इकॉनमी और 29.07 की स्ट्राइक रेट के साथ 14 विकेट लिए हैं. तीसरे वनडे मुकाबले में आर्लीन केली पर सबकी नजर होगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

बांग्लादेश: फरगाना हक, मुरशिदा खातून, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), नाहिदा अख्तर, शारमिन अख्तर, फाहिमा खातून, शोभना मोस्टरी, शोरना अख्तर, राबेया खान, सुल्ताना खातून, मारुफा अख्तर.

आयरलैंड: सारा फोर्ब्स, गाबी लुइस, एमी हंटर (कप्तान और विकेटकीपर), ऑर्ला प्रेंडरगास्ट, लौरा डेलानी, लिया पॉल, उना रेमंड-होय, अर्लीन केली, आवा कैनिंग, फ्रेया सार्जेंट, एमी मैगुइरे.

Share Now

\