Baal Aadhaar Card: 5 साल से छोटे बच्चों का ऐसे बनवाएं बाल आधार कार्ड, जानें- पूरा ऑनलाइन प्रोसेस
आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज हर किसी के लिए एक जरूरी दस्तावेज बन गया है. यह सिर्फ बुजुर्गों और युवाओं के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है. बच्चों के एडमिशन से लेकर कई जरूरी कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. अगर आपके घर में 5 साल से कम उम्र के बच्चे हैं तो आप उनका 12 अंकों का आधार कार्ड जरूर बनवाएं क्योंकि इसकी कभी भी जरूरत पड़ सकती है.
How To Apply For Baal Aadhaar Card: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज हर किसी के लिए एक जरूरी दस्तावेज बन गया है. यह सिर्फ बुजुर्गों और युवाओं के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है. बच्चों के एडमिशन से लेकर कई जरूरी कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. अगर आपके घर में 5 साल से कम उम्र के बच्चे हैं तो आप उनका 12 अंकों का आधार कार्ड जरूर बनवाएं क्योंकि इसकी कभी भी जरूरत पड़ सकती है. क्या आप भी भूल गए अपने Aadhaar से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी? इन आसान स्टेप्स से करें वेरीफाई
आधार कार्ड का इस्तेमाल देश में एक महत्वपूर्ण आईडी प्रूफ (ID Proof) और एड्रेस प्रूफ (Address Proof) के तौर पर किया जा रहा है. आपको बता दें कि सरकार ने पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नीले रंग (Blue Color) का 12 अंकों का आधार कार्ड जारी किया है, जिसे बाल आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card) का नाम दिया गया है. आगे हम आपको बाल आधार कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं.
इससे पहले आपको बता दें कि बाल आधार कार्ड बिल्कुल एडल्ट आधार कार्ड (Adult Aadhaar Card) की तरह है और इसमें बच्चों का नामांकन कराने के लिए माता-पिता को अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाना होता है. वहां जाने के बाद अभिभावकों को नामांकन फॉर्म (Enrollment Form) भरना होगा. बता दें कि बाल आधार में बच्चे का कोई डेटा कैप्चर नहीं होता है. इसमें 5 से 15 साल के बच्चे के सिर्फ फिंगरप्रिंट और चेहरे की फोटो ली जाती है. साथ ही बाल आधार कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है.
बाल आधार कार्ड के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज (Documents Required for Baal Aadhaar Card)
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल आईडी
- माता-पिता के आधार कार्ड का विवरण
- अस्पताल का डिस्चार्ज फॉर्म
बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें:
- इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड केंद्र में जाना होगा
- इसके लिए पहले ऑनलाइन बाल आधार कार्ड के लिए अपॉइंटमेंट बुक करें
- अगर आप बाल आधार कार्ड के लिए अपॉइंटमेंट बुक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट पर जाना होगा- https://uidai.gov.in
- इसके बाद वहां दिए गए आधार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- यहां आपसे बच्चे का कुछ विवरण मांगा जाएगा, जैसे बच्चे का नाम, माता-पिता का मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि.
- व्यक्तिगत विवरण भरने के बाद अपॉइंटमेंट फिक्स्ड बटन पर क्लिक करें. जिसके बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार टाइम और स्लॉट बुक कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि माता-पिता के आधार कार्ड के साथ बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा. पांच साल से कम उम्र के बच्चे का आधार माता-पिता के आधार कार्ड से जुड़ेगा. जबकि पांच साल से कम उम्र के बच्चे का बायोमेट्रिक नहीं लिया जाएगा.