Afghanistan vs South Africa, 3rd ODI Stats And Record Preview: साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप कर नया इतिहास रचने उतरेगी अफगानिस्तान, आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
सीरीज के पहले 2 मुकाबले अफगानिस्तान ने अपने नाम कर लिए हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका सीरीज तो गंवा चुकी है. हालांकि, आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका टीम का प्रयास लाज बचाने पर होगी. दूसरी ओर अफगानिस्तान की नजर क्लीन स्वीप पर होगी. तो वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कब खेला जाएगा.
Afghanistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 22 सितंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में शाम साढ़े पांच बजे खेला जाएगा. दूसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को 177 रनों हराकर इतिहास रच दिया हैं. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना कर सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया हैं. Afghanistan vs South Africa 3rd ODI Pitch And Weather Report: तीसरे वनडे में राशिद खान मचाएंगे तबाही या साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का होगा बोलबाला; यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान की कमान हश्मतुल्लाह शहीदी को सौंपी गई हैं. जबकि साउथ अफ्रीका की अगुवाई एडेन मार्कराम कर रहे हैं. अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक महज तीन वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दो मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, एक मैच अफगानिस्तान ने अपने नाम किया हैं.
सीरीज के पहले 2 मुकाबले अफगानिस्तान ने अपने नाम कर लिए हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका सीरीज तो गंवा चुकी है. हालांकि, आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका टीम का प्रयास लाज बचाने पर होगी. दूसरी ओर अफगानिस्तान की नजर क्लीन स्वीप पर होगी. तो वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कब खेला जाएगा.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक महज चार वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दो मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, दो मैच अफगानिस्तान ने अपने नाम किया हैं. साल 2019 में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मुकाबले में इमरान ताहिर ने 4 विकेट चटकाए थे. इसके बाद साल 2023 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी. उस मैच में रस्सी वैन डेर डुसेन ने नाबाद 76 रनों की शानदार पारी खेली थीं.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के दिग्गज आलराउंडर एडेन मार्कराम को 6,000 रन पूरे करने के लिए 52 और रनों की जरूरत है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज रीज़ा हेंड्रिक्स 3000 रन तक पहुंचने से सिर्फ 46 रन दूर हैं.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज रीज़ा हेंड्रिक्स के नाम 36 पारियों में 955 रन हैं. रीज़ा हेंड्रिक्स 1000 वनडे रन पूरे करने के करीब हैं और अंतिम गेम में उन्हें 45 रन की जरूरत है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई के नाम करियर में 47 विकेट हैं. अजमतुल्लाह उमरजई 50 विकेट लेने से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर फजलहक फारूकी के नाम अब तक 34 वनडे मैचों में 48 विकेट हैं. फजलहक फारूकी 50 वनडे विकेट पूरे करने से सिर्फ दो विकेट दूर हैं और ऐसा करने वाले अपने देश के केवल 7वें गेंदबाज बन जाएंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के नाम 273 विकेट हैं. मोहम्मद नबी सर्वकालिक विकेट लेने की सूची में भारतीय दिग्गज बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के नाम वनडे में 3460 रन हैं. मोहम्मद नबी 3500 वनडे रन पूरे करने वाले दूसरे अफगानी बल्लेबाज बनने से सिर्फ 40 रन दूर हैं.