Aadhaar Card Update: आधार में बदलना चाहते हैं नाम, पता और जन्म तिथि? घर बैठे आसानी से हो जाएगा काम
वर्तमान में आधार कार्ड एक बेहद अहम सरकारी डॉक्युमेंट है, जिसकी जरूरत कई छोटे-बड़े कामों को पूरा करने के लिए पड़ती है. यूआईडीएआई द्वारा आधार भारत के निवासी को मुफ्त में जारी किया जाने वाला 12 अंकों की वैधीकरण पहचान संख्या है.
वर्तमान में आधार कार्ड एक बेहद अहम सरकारी डॉक्युमेंट है, जिसकी जरूरत कई छोटे-बड़े कामों को पूरा करने के लिए पड़ती है. यूआईडीएआई द्वारा आधार भारत के निवासी को मुफ्त में जारी किया जाने वाला 12 अंकों की वैधीकरण पहचान संख्या है. हर आधार नंबर बॉयोमैट्रिक डेटा पर आधारित होता है और एक व्यक्ति केवल एक बार आधार कार्ड बनवा सकता है, लेकिन आप अपने आधार में कुछ बदलाव जरूर कर सकते हैं. Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में कितनी बार बदल सकते हैं नाम, मोबाइल नंबर सहित ये डिटेल्स, UIDAI ने दी जानकारी.
आधार कार्ड सही जानकारियों के साथ अपडेटेड रखना बेहद जरूरी है. आधार कार्ड पर आप अपना नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग आदि में घर बैठे बदलाव कर सकते हैं. आधार कार्ड में यह बदलाव आप आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं. यहां हम आपको इसकी पूरी प्रकिया समझा रहे हैं.
ऐसे अपडेट करें अपना आधार
- सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
- Update Your Address पर क्लिक करें.
- यहां आपको Update Demographics ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद UIDAI का सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल ओपन हो जाएगा.
- इसके बाद Proceed to Update Aadhaar ऑप्शन का चुनाव करें.
- आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
- इसके बाद मोबाइल पर OTP आएगा जिसे आप यहां दर्ज करें.
- ओटीपी डालने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे. यहां आपको आधार सर्विसेज न्यू एनरोलमेंट और अपडेट आधार का विकल्प देखने को मिलेगा.
- इसके बाद अपडेट आधार पर क्लिक करें. आपको नाम, निवास, आधार नंबर अपडेट जैसे कई विकल्प मिलेंगे.
- आपको जो बदलाव करना है उस विकल्प का चयन करें और मांगे गए दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि अपलोड करें.
- इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा.
- इसके बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा.
ध्यान दें कि इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप अपना नाम, जन्म तिथि (DOB), लिंग, भाषा और पता अपडेट कर सकते हैं. जबकि मोबाइल नंबर, ईमेल और बायोमेट्रिक डेटा अपडेट करवाने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा.