Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में कितनी बार बदल सकते हैं नाम, मोबाइल नंबर सहित ये डिटेल्स, UIDAI ने दी जानकारी
कई बार आधार बनवाते समय हमारी कुछ जानकारी गलत दर्ज हो जाती है. या कई जानकारियां ऐसी होती हैं जिन्हें हम बाद में अपनी सहूलियत की हिसाब से बदलते हैं. आधार अपडेट करना बहुत आसान है. आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आधार पर नाम, फोन नंबर, पता, लिंग आदि बदल सकते हैं.
आधार कार्ड (Aadhaar Card) धारकों के लिए जरूरी खबर है. आज के समय में सभी के पास आधार कार्ड है और अपने कई कामों के लिए हम आधार का इस्तेमाल करते रहते हैं. आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है जिसका इस्तेमाल सिम लेने से लेकर, सरकारी योजनाओं, स्कूल-कॉलेज में एडमिशन, बैंक के काम, प्रॉपर्टी लेनदेन जैसे तमाम कामों के लिए किया जाता है. कई जगहों पर एंट्री तक के लिए हमें आधार कार्ड दिखाना पड़ता है. आधार की उपयोगिता हमारे जीवन में बहुत अधिक बढ़ गई है. इसलिए आधार का अपडेट रहना बहुत जरूरी है. PAN Aadhaar Card Link: अगर अभी तक नहीं लिंक नहीं किया है पैन-आधार तो जल्द करें! अगले महीने से लगेगा डबल जुर्माना.
कई बार आधार बनवाते समय हमारी कुछ जानकारी गलत दर्ज हो जाती है. या कई जानकारियां ऐसी होती हैं जिन्हें हम बाद में अपनी सहूलियत की हिसाब से बदलते हैं. आधार अपडेट करना बहुत आसान है. आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आधार पर नाम, फोन नंबर, पता, लिंग आदि बदल सकते हैं.
UIDAI ने नागरिकों को आधार में अपडेट करने की सुविधा दी है. लेकिन क्या आपको यह पता है कि आप अपने आधार में दर्ज जानकारी को कितनी बार बदल सकते हैं? यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है.
UIDAI ने ट्वीट कर बताया कि आधार होल्डर कितनी बाद आधार में कौन सी चीज अपडेट कर सकते हैं. नाम (Name) में किसी प्रकार की गलती होने पर आप दो बार इसे बदल सकते हैं. जन्मतिथि (Date of Birth) में आप सिर्फ एक बार बदलाव कर सकते हैं. वहीं ऐड्रेस (Address) में आपनी अपनी जरूरत के अनुसार जितनी बार चाहे बदलाव करवा सकते हैं. लिंग में आप केवल एक बार बदलाव करवा सकते हैं. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में आप अपनी जरूरत के अनुसार बदलाव करवा सकते हैं. हर बदलाव के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा.