7th Pay Commission: नवरात्री पर आई खुशखबरी, सातवें वेतन आयोग के मुताबिक यहां मिलेगी सैलरी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Dreamstime.com)

7th Pay Commission: सरकारी महकमे में सातवें वेतनमान के लागू होने के बाद से सभी कर्मचारियों की सैलरी में मोटी बढ़ोतरी हुई है. जबकि केंद्र और राज्य सरकार अपने अलग-अलग विभागों मे भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित करती है. अब सातवें वेतनमान वाली नौकरी सशस्त्र सीमा बल (SSB) में निकली हैं. जहां असिस्टेंट कमांनडेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएसबी (Sashastra Seema Bal) की आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर 22 मार्च 2020 तक अप्लाई कर सकते है.

अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक सशस्त्र सीमा बल में असिस्टेंट कमांनडेंट (कम्यूनिकेशन) के दस पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है. जहां चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप सैलरी और अन्य भत्ते दिए जाएंगे. यानि कि शानदार पे-स्केल और दूसरी सुविधाओं का लाभ मिलेगा. 7th Pay Commission: अस्पताल स्टाफ को नर्सिंग भत्ते के तौर पर मिलती है इतनी रकम, जानिए सब कुछ

असिस्टेंट कमान्डेंट (कम्यूनिकेशन) के पद के लिए पे-स्केल पे-मैट्रक्सि लेवल 10 के तहत 56100 रुपए से लेकर 1,77,500 रुपए प्रति महिना होगी. कुल दस पदों में से 5 पद अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों, 1 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों, 2 पद ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों, 1 पद एससी वर्ग के उम्मीदवारों और 1 पद एक्स सर्विसमैन के लिए रिजर्व किया गया है.

उम्मीदवारों कि आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल रखी गई है. जबकि शैक्षणिक योग्यता के तौर पर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस नौकरी से संबंधित सभी जानकारी केवल सशस्त्र सीमा बल की अधिकारिक वेबसाईट (ssbrectt.gov.in) से हासिल करें.