7th Pay Commission: यहां लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए खुला सौगातों का पिटारा! जानें नए साल पर क्या-क्या मिला

बीते साल कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के धीमा पड़ने के बाद से देशभर के सरकारी कर्मचारियों को कई सौगाते मिली, जिसके चलते सरकारी कर्मचारियों की सैलरी तो बढ़ी ही साथ ही पेंशनभोगियों के मासिक पेंशन में भी बड़ा इजाफा हुआ था. इसी क्रम में नए साल की पूर्व संध्या पर ओडिशा के लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिली.

रुपया (Photo Credits: PTI)

7TH CPC Latest News: बीते साल कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के धीमा पड़ने के बाद से देशभर के सरकारी कर्मचारियों को कई सौगाते मिली, जिसके चलते सरकारी कर्मचारियों की सैलरी तो बढ़ी ही साथ ही पेंशनभोगियों के मासिक पेंशन में भी बड़ा इजाफा हुआ था. इसी क्रम में नए साल की पूर्व संध्या पर ओडिशा के लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिली. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! नए साल पर खाते में आ सकते हैं 2 लाख रुपये

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार (31 दिसंबर) को राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा कर नए साल के जश्न को और बढ़ा दिया. राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए और डीआर में बढ़ोत्तरी का लाभ 1 जुलाई 2021 से प्रभावी माना जाएगा. इसके साथ, डीए और डीआर 31 प्रतिशत हो गया है.

जानकारी के अनुसार, नवीन पटनायक सरकार के इस निर्णय से राज्य के कुल 7.5 लाख सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी को सीधे तौर पर फायदा होगा. इससे पहले राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा के दौरान डीए को 11 प्रतिशत बढ़ाकर कुल 28 प्रतिशत कर दिया था.

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सातवें वेतन आयोग के तहत वेतनमान संशोधन से 30 प्रतिशत बकाया राशि जारी करने की भी घोषणा की. इससे राज्य के करीब 4 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा. विशेष रूप से, राज्य सरकार के कर्मचारियों को सातवीं सीपीसी के अनुसार जनवरी 2016 से अगस्त 2017 की अवधि के लिए उनके बढ़े हुए वेतन का 50 प्रतिशत पहले ही प्राप्त हो चुका है.

पेंशनभोगियों के जीवन को आसान बनाने के लिए हाल ही में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा निर्णय लिया. इसके तहत अब से राज्य सरकार के पेंशनभोगियों को अपना जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) जमा करने के लिए सरकारी ऑफिसों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, बल्कि वें खुद घर बैठे यह काम निपटा सकेंगे. इसके साथ ही पेंशनभोगी अपने पहचान का सत्यापन भी खुद ऑनलाइन कर सकेंगे. पटनायक ने बुधवार को राज्य सरकार के पेंशनभोगियों के लिए पहचान के सत्यापन और जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए एक ऑनलाइन सेवा शुरू की.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

\