7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी, अगले महीने DA बढ़ोतरी के साथ हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ते को लेकर इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. सरकार की तरफ से इस पर जल्द घोषणा की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान सितंबर महीने में किया जा सकता है.

रुपया (Photo Credits: PTI)

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ते को लेकर इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. सरकार की तरफ से इस पर जल्द घोषणा की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान सितंबर महीने में किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फेस्टिव सीजन से पहले अगले महीने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ-साथ बकाया एरियर और फिटमेंट फैक्टर पर बड़ा ऐलान किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है. 7th Pay Commission: कर्मचारी बेसब्री से कर रहे हैं DA बढ़ने का इंतजार, जानें सरकार कब ले सकती है फैसला. 

4 फीसदी DA Hike की उम्मीद

रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. कहा जा रहा है कि सितंबर महीने में नवरात्रि के समय सरकार कर्मचारियों को DA Hike का तोहफा दे सकती है. 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा. वर्तमान में कर्मचारियों को 34 फीसदी DA मिलता है. सरकार ने कर्मचारियों के डीए में इस साल मार्च महीने में इजाफा किया था. तब डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई.

बकाया एरियर पर फैसला संभव

अगले महीने सरकार केंद्रीय कर्मचारी का लंबे समय से अटका एरियर भी उन्हें देने का ऐलान कर सकती है. बता दें कि कोरोना की वजह से सरकार ने कर्मचारियों का जनवरी 2020 से जून 2021 तक का डीए होल्ड कर दिया था. कर्मचारी लगातार अपने बकाया DA Arrears के भुगतान की मांग कर रहे हैं. उम्मीद है कि सरकार अगले महीने 18 महीने के बकाया DA भुगतान की घोषणा सकती है.

फिटमेंट फैक्टर पर हो सकता है ऐलान

डीए हाइक के साथ ही कर्मचारी लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को बढ़ाने की मांग भी कर रहे हैं. अभी यह 2.57 फीसदी है, जिसे बढ़ाकर 3.68 फीसदी करने की मांग की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नया वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर पर फैसला आ सकता है.

Share Now

\