7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ने वाली है सैलरी, जुलाई में फिर से बढ़ सकता है DA, फिटमेंट फैक्टर पर भी हो सकता है बड़ा ऐलान
Representative image (Photo Credit- PTI)

7th Pay Commission: केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचार‍ियों और पेंशनर्स को जुलाई में एक बार फिर डीए / डीआर हाइक (DA / DR Hike) का तोहफा मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही सरकार फिटमेंट फैक्टर पर भी बड़ा ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि केंद्र सरकार 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार महंगाई भत्ता (डीए) और फिटमेंट फैक्टर में वृद्धि पर विचार कर रही है. केंद्र की तरफ से अंत‍िम बार मार्च में डीए हाइक (DA Hike) का ऐलान क‍िया गया था, इसे 1 जनवरी 2023 से लागू क‍िया कि‍या गया था. 7th Pay Commission: तमिलनाडु सरकार का बड़ा तोहफा, 16 लाख लोगों की बढ़ गई सैलरी-पेंशन, DA में 4% का इजाफा.

इस साल मार्च में केंद्रीय कैबिनेट ने कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का फैसला किया था. उस समय DA और DR को 4 प्रतिशत बढ़ाकर 38 से 42 प्रतिशत कर दिया गया था. ये बढ़ोतरी एक जनवरी, 2023 से लागू हुई थी.

जुलाई में इस साल दूसरी बार सरकार महंगाई भत्ते को बढ़ा सकती है. जानकारों की मानें तो सरकार इस बार महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है. इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का DA मौजूदा 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा.

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार जुलाई में डीए में बढ़ोतरी कर सकती है.

फिटमेंट फैक्टर पर कब होगा फैसला?

फिटमेंट फैक्टर का इस्तेमाल केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी को कैलकुलेट करने के लिए किया जाता है. अभी फिटमेंट फैक्टर के तहत कर्मचारियों को 2.57 गुना के हिसाब से सैलरी मिल रही है. हालांकि, इसे बढ़ाने की डिमांड लंबे समय से हो रही है. मौजूदा वक्त में लेवल 1 पर बेसिक सैलरी 18000 रुपए है. इसे फिटमेंट फैक्टर के आधार पर ही तय किया गया था. अगर फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया जाता है तो बेसिक सैलरी में भी इजाफा होगा.

फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 करने की कर्मचारियों की जोर पकड़ रही है. अगर इस मांग को केंद्र स्वीकार करता है तो न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा.