7th Pay Commission: लाखों पेंशनर्स को मिलेगी डबल खुशखबरी, पेंशन में हुआ बंपर इजाफा- जानिए अपडेट
रुपया (Photo Credits: PTI)

7TH CPC Latest News: केंद्र सरकार के रिटायर्ड कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल नवंबर में मिलने वाली पेंशन (Pension) में रिटायर्ड केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ी हुई महंगाई राहत (डीआर) के साथ ही एरियर (Arrear) का भी लाभ मिलेगा. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार के पेंशन में चार महीने का बकाया भी मिलेगा, जिससे लाभार्थियों की पेंशन राशि में बड़ा इजाफा होगा. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, सरकार ने बदल दिया यह नियम, जानें- किसे और कितना मिलेगा फायदा

महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) 1 जुलाई से बढ़कर 31 फीसदी होने के बाद अब खबर है कि जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर का बकाया भी नवंबर में रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में शामिल करके दिया जाएगा. हालांकि इस संबंध में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही ऐलान होने की उम्मीद है.

विशेष रूप से, डीआर की गणना मूल वेतन से की जाती है. यदि एक रिटायर्ड कर्मचारी की पेंशन 20,000 रुपये है तो वह अब 3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 600 रुपये बढ़ जाएगी. हालांकि 7वें वेतन मैट्रिक्स (7th Pay Matrix) के अनुसार अधिकारी ग्रेड के वेतन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. अगर किसी की बेसिक सैलरी अभी 31,550 रुपये है तो उसे अब तक 28% डीआर के हिसाब से 8,834 रुपये मिल रहे थे.

लेकिन अब डीआर के 3% बढ़कर 31% होने के बाद प्रति माह 9,781 रुपये मिलेंगे. यानी सैलरी में प्रति माह 947 रुपये की बढ़ोतरी होगी. इसी तरह सालाना वेतन में 11,364 रुपये की बढ़ोतरी होगी. यानी चार महीने का बकाया 3,788 रुपये होगा. नवंबर के बढ़े हुए डीआर को भी शामिल कर लें तो पेंशनभोगियों को 4,375 रुपये मिलेंगे.