Free Aadhaar Update: 14 जून है लास्ट डेट....10 साल पुराने आधार कार्ड को करें अपडेट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस और डॉक्यूमेंट्स के बारे में

अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है और आपने अब तक उसमें कोई भी जानकारी अपडेट नहीं कराई है, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है.

Free Aadhaar Card Update: अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है और आपने अब तक उसमें कोई भी जानकारी अपडेट नहीं कराई है, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपना आधार अपडेट जरूर करवाएं, खासकर अगर उसमें पिछले दस सालों से कोई बदलाव नहीं किया गया है. UIDAI का कहना है कि पहचान और पते से जुड़ी जानकारी समय-समय पर अपडेट करना जरूरी है, ताकि आपकी पहचान की प्रामाणिकता बनी रहे और सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ बिना किसी अड़चन के मिलता रहे.

UIDAI ने बताया है कि 14 जून 2025 तक आप फ्री में ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट कर सकते हैं. इसके बाद संभव है कि इसके लिए शुल्क लगे.

ये भी पढें: जानें, पीएम मोदी ने कब बनवाया था अपना आधार कार्ड

ऑनलाइन कैसे करें आधार अपडेट?

1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं.

2. 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा डालकर ‘Send OTP’ पर क्लिक करें.

3. रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP को डालकर लॉगिन करें.

4. ‘Document Update’ विकल्प पर क्लिक करें.

5. अपनी मौजूदा जानकारी जांचें और पहचान व पते से संबंधित वैध दस्तावेज जैसे वोटर आईडी, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि स्कैन करके अपलोड करें.

6. जानकारी को वेरीफाई करने के बाद ‘Submit’ करें.

7. आपको एक 14 अंकों का URN नंबर मिलेगा, जिससे आप अपडेट की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं.

आधार सेवा केंद्र पर कैसे करें अपडेट?

अगर आपको फिंगरप्रिंट, फोटो या आइरिस स्कैन अपडेट करवाना है, तो नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाएं.

जरूरी दस्तावेज

कुछ जरूरी सावधानियां

सिर्फ UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें. फर्जी वेबसाइटों से बचें. हमेशा वैध दस्तावेज अपलोड करें और URN नंबर को सुरक्षित रखें. अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो पहले आधार केंद्र जाकर उसे लिंक करवाएं.

Share Now

\