1 March 2020: गैस सिलेंडर के दाम, ATM से पैसे निकासी और बैंक खाते समेत कई नियमों में आज से हो रहे हैं महत्वपूर्ण बदलाव, यहां जानें
आज से यानी 1 मार्च से जो नए नियम लागू हो रहे हैं उनमें रसोई गैस सिलेंडर के दाम, एटीएम से पैसे निकासी, बैंक खाते में केवाईसी की अनिवार्यता, जीएसटी, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और फास्टैग से जुड़े नए नियम इत्यादि शामिल हैं. इन महत्वपूर्ण बदलावों का आपके जीवन और जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है.
नई दिल्ली: आज साल 2020 के तीसरे महीने यानी मार्च (March 2020) की पहली तारीख है और आज से कई नियमों में बदलाव हो रहे हैं, जिनका आपकी जेब और जीवन पर सीधा असर पड़ने वाला है. 1 मार्च (1st March) से लागू हो रहे नए नियमों से एक ओर जहां आपको राहत मिल सकती है तो वहीं अगर आपने कुछ जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखा तो इसका सीधा असर आपकी जेब पर भी पड़ सकता है. आज से यानी 1 मार्च से जो नए नियम लागू हो रहे हैं उनमें रसोई गैस सिलेंडर के दाम (Gas Cylinder Price) , एटीएम से पैसे निकासी (ATM Money Withdrawal), बैंक खाते में केवाईसी (Bank KYC) की अनिवार्यता, जीएसटी (GST), डेबिट-क्रेडिट कार्ड (Debit-Credit Card) और फास्टैग (Fastag)से जुड़े नए नियम इत्यादि शामिल हैं. चलिए जानते हैं कि आज से कौन-कौन से महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं और ये किस तरह से आपके जीवन और जेब को प्रभावित कर सकते हैं.
गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस के कम हुए दाम
एक मार्च से गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस की नई दरें लागू हो गई हैं. अगर आप आज ही गैस सिलेंडर भरवाने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए कम कीमत चुकानी होगी. पहले जहां 14.2 किलो के गैस सिलेंडर के लिए 893.50 रुपए चुकाने पड़ते थे, वहीं अब इसके लिए 841 रुपए चुकाने होंगे. बता दें कि गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दामों में 52.50 रुपए कम किए गए हैं. हालांकि फरवरी महीने में ही गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 144.50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई थी. यह भी पढ़ें: आम जनता को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, LPG गैस सिलेंडर पर सब्सिडी की दोगुनी
SBI खाताधारकों के लिए KYC अनिवार्य
अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक में खाता है तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है. आज से यानी 1 मार्च से एसबीआई खाताधारकों के लिए केवाईसी अनिवार्य हो गया है. केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 28 फरवरी थी, ऐसे में अगर आपने अब तक अपना केवाईसी नहीं पूरा किया है तो मुमकिन है कि आपका खाता बंद हो जाए. बैंक ने पहले ही कहा था कि केवाईसी पूरा न करने वाले ग्राहकों का खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा, जिससे वो किसी तरह का लेनदेन नहीं कर पाएंगे.
ATM से नही निकलेंगे 2000 रुपए के नोट
इसके अलावा एक मार्च से इंडियन बैंक ने महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिसके अनुसार अब एटीएम से 2000 रुपए के नोट नहीं निकल पाएंगे. बैंक के मुताबिक एटीएम से 2000 रुपए के नोट वाले कैसेट बंद किए जा रहे हैं, लेकिन जिन लोगों को 2000 रुपए के नोट चाहिए वो बैंक के ब्रांच में जाकर ले सकते हैं यानी बैंक से पैसों की निकासी करते समय ग्राहकों को 2000 रुपए के नोट दिए जा सकते हैं. यह भी पढ़ें: KYC के लिए अब नहीं लगाने होंगे बैंकों के चक्कर, RBI ने बदला यह नियम
एटीएम कार्ड को लेकर नए दिशा-निर्देश
भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम कार्ड से जुड़े नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वो भारत में एटीएम और पीओएस पर केवल डोमेस्टिक कार्ड के इस्तेमाल को मंजूरी दें. इसके साथ ही आरबीआई ने कहा है कि दुनिया भर में लेन देने के लिए एटीएम कार्ड धारकों को अलग से अनुमति लेनी होगी.
HDFC ग्राहकों के लिए नया अपडेटेड ऐप
एचडीएफसी बैंक में अगर आपका खाता है और आप मोबाइल ऐप के जरिए पैसों का लेनदेन करते हैं तो 1 मार्च यानी आज से आप एचडीएफसी बैंक ऐप से लेन-देन नहीं कर सकेंगे. दरअसल, एचडीएफसी ने अर्लट जारी कर ग्राहकों को बताया था कि पुराना मोबाइल बैंकिंग ऐप 29 फरवरी से काम नहीं करेगा. 1 मार्च से ग्राहकों को एचडीएफसी का नया अपडेटे ऐप डाउनलोड करना होगा, ताकि वे बेहतर तकनीक का इस्तेमाल कर सकें और अपडेटेड ऐप की नई विशेषताओं का लाभ उठा सकें.
अब लॉटरी खरीदना हुआ महंगा
1 मार्च से लॉटरी खरीदना महंगा हो गया है, क्योंकि आज से इस पर 28 फीसदी जीएसटी लगा दिया गया है. दरअसल, जीएसटी काउंसिल ने पिछले साल दिसंबर महीने में ही राज्य संचालित और अधिकृत लॉटरी पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला किया था. राजस्व विभाग के अनुसार, लॉटरी पर 14 फीसदी केंद्रीय कर है और राज्य सरकारें भी लॉटरी पर समान दर से कर वसूलेंगी, जिसके चलते लॉटरी पर लगने वाला जीएसटी 28 फीसदी हो गया है. यह भी पढ़ें: FASTag News: मोदी सरकार की आम जनता को राहत, फास्टैग 15 दिनों के लिए फ्री मिलेगा
मुफ्त फास्टैग की सुविधा हुई खत्म
अगर आपके पास वाहन है तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. पहले जहां आपको मुफ्त फास्टैग की सुविधा दी जा रही थी, तो वहीं अब 1 मार्च से आपको फास्टैग के लिए पेमेंट करना होगा, क्योंकि मुफ्त फास्टैग की सुविधा 29 फरवरी को खत्म हो गई है. बता दें कि केंद्र सरकार ने लोगों की सहुलियतों और राजस्व को बढ़ाने के मद्देनजर 15 फरवरी से 29 फरवरी तक फास्टैग मुफ्त देने का फैसला किया था, लेकिन आज से आपको फास्टैग के लिए 100 रुपए चुकाने होंगे.