जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकी ढेर
अधिकारियों ने सोमवार (Monday) को कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) (LOC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के बाद एक आतंकवादी (Terrorist) मारा गया.
जम्मू, 30 अगस्त: अधिकारियों ने सोमवार (Monday) को कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) (LOC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के बाद एक आतंकवादी (Terrorist) मारा गया. सेना ने कहा कि तड़के एलओसी के पार से एक आतंकवादी ने पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी. यह भी पढे: JK: पुंछ में BSF ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, LOC पर आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी
सेना ने कहा कि सतर्क सैनिकों (Army) ने एकीकृत निगरानी ग्रिड (monitoring grid) के प्रभावी उपयोग से घुसपैठ की कोशिश का पता लगाया. "सेना के जवानों द्वारा चुनौती दिए जाने पर, आतंकवादी के साथ भीषण गोलाबारी हुई, जिसमें एक आतंकवादी को मार गिराया गया, और एके -47 राइफल (AK-47 Rifle) के साथ उसका शव बरामद किया गया."
इलाके में अभी ऑपरेशन जारी है।सेना ने कहा, "सेना के जवानों की यह कार्रवाई नियंत्रण रेखा पर किसी भी दुस्साहस को विफल करने के लिए भारतीय सेना के संकल्प को प्रदर्शित करती है."