इंदौर: पति ने झगड़े के बाद पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाला बाइक का हैंडल, 2 साल बाद ऑपरेशन से निकाला गया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

इंदौर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. खबरों के अनुसार महिला का पति पराई औरतों से मिलता था. इस बात को लेकर महिला का पति से अक्सर झगड़ा होता रहता था. इसी बात पर एक दिन महिला की पति से लड़ाई हुई. जिसके बाद पति ने महिला को शराब पिलाकर उसके प्राइवेट पार्ट में मोटर साइकिल का हैंडल डाल दिया. शर्म के कारण इस बात को महिला ने किसी को भी नहीं बताया. दो साल तक लोहे का हैंडल अंदर रहने के कारण महिला के शरीर में इन्फेक्शन फैल गया. महिला को चलने- फिरने में भी दिक्कत होने लगी. दर्द जब बर्दाश्त के बाहर होने पर वो पुलिस स्टेशन पहुंची. महिला की खराब हालत देखकर लेडी पुलिस अधिकारी उसे अस्पताल लेकर पहुंची.

गायनाकोलॉजिस्ट डॉक्टर्स की टीम ने टेस्ट के बाद तुरंत महिला का ऑपरेशन करने को कहा. 18 डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर क्रिटिकल ऑपरेशन के बाद पीड़िता के शरीर से बाइक का हैंडल निकाला. यह ऑपरेशन 4 घंटे तक चला. फिलहाल महिला की हालत अगले 72 घंटे तक गंभीर बताई जा रही है. इस दौरान वो पूरी तरह से डॉक्टरों की निगरानी में है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: व्यक्ति को लोहा खाने की थी लत, ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स ने पेट से निकाली 116 लोहे की कीलें, छर्रे और तारों का गुच्छा

 डॉक्टर्स के अनुसार हैंडल के इतने दिनों तक अंदर रहने से महिला को गंभीर आंतरिक चोट आई थी. उसके पेट की कई नसें भी कट गई थी. सोनोग्राफी और सीटी स्कैन में पता चला कि हैंडल गर्भाशय और पेट के बीच फंसा था. हैंडल की लंबाई करीब 15 सेमी और चौड़ाई साढ़े 3 सेमी मोटाई थी. पीड़ित महिला की शिकायत पर 35 वर्षीय प्रकाश भील उर्फ ​​राम को रविवार 12 मई को गिरफ्तार किया गया.