![इंडिगो विमान का Neo Engine हुआ फेल, हैदराबाद एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग इंडिगो विमान का Neo Engine हुआ फेल, हैदराबाद एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/11/IndiGo1-784x441-380x214.jpg)
हैदराबाद से एक बड़ी खबर आ रही है. इंडिगो का विमान (IndiGo Airbus A320) पोर्ट ब्लेयर के लिए हैदराबाद से उड़ान भरा ही था कि विमान के Neo Engine में खराबी आने चलते विमान का हैदराबाद एयरपोर्ट(Hyderabad Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. Times Now के खबरों के अनुसार विमान के इमरजेंसी लैंडिंग होने के दौरान एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए अफरा -तफरी का माहौल पैदा हो गई थी.
बता दें कि इंडिगो विमान का अचानक से इंजन फेल हो जाना या तकनीकी खराबी आ जाना यह पहली घटना नहीं है. अभी दो हफ्ते पहले ही की बात है. आंध्र प्रदेश ( Andhra Pradesh) के राजमुंद्री से चेन्नई आ रहे इंडिगो विमान के इंजन में अचानक से तकनिकी खराबी आ गई थी. जिसके बाद विमान का चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: लखनऊ-मुंबई Indigo प्लेन का इंजन हुआ फेल, बड़ा हादसा होने से टला
वहीं इन दोनों घटनाओं को छोड़ दे तो इसके पहले भी दो बार इंडिगो के इंजन में खराबी आने के चलते इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.