इंडिगो: चेन्नई से कोयम्बटूर की यात्रा कर रहा शख्स जांच के बदला निकला कोरोना पॉजिटिव

हाल ही में भारत सरकार ने देश में घरेलू उड़ानों को शुरू करने का आर्डर दिया था. सरकार के इस निर्णय के एक दिन पश्चात् ही चेन्नई से कोयम्बटूर जा रही एक फ्लाइट में एक कोरोना वायरस से संक्रमित यात्री के मिलने की खबर सामने आई है. संक्रमित यात्री चेन्नई-कोयम्बटूर इंडिगो उड़ान 6E381 में मिला है.

इंडिगो (Photo Credit- wikimedia commons)

नई दिल्ली: हाल ही में भारत सरकार ने देश में घरेलू उड़ानों को शुरू करने का आर्डर दिया था. सरकार के इस निर्णय के एक दिन पश्चात् ही चेन्नई (Chennai) से कोयम्बटूर (Coimbatore) जा रही एक फ्लाइट में एक कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित यात्री के मिलने की खबर सामने आई है. संक्रमित यात्री चेन्नई-कोयम्बटूर इंडिगो उड़ान 6E381 में मिला है. बताया जा रहा है कि यह मामला तब सामने आया जब चेन्नई से कोयम्बटूर पहुंची इस फ्लाइट के सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया.

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीज को पहले कोयंबटूर के विनायक होटल में रखा गया. इसके पश्चात् उसे ईएसआई अस्पताल के लिए भेज दिया गया. बात करें तमिलनाडु के बारे में तो यहां इस महामारी के वजह से अबतक 1 सौ 18 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा राज्य में इस महामारी से 17 हजार 82 लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 8 हजार 7 सौ 31 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधों में ढील दिए जाने पर, इन 5 राज्यों में बढ़े कोरोना वायरस मामले: स्वास्थ्य मंत्रालय

गौर हो कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 45 हजार 3 सौ 80 पहुंच गई है. अब तक 4 हजार 1 सौ 67 लोगों की जान कोविड-19 की वजह से हुई है. साथ ही 60 हजार 4 सौ 91 लोग इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गए हैं. देश में मौजूदा समय में कोरोना के 80 हजार 7 सौ 22 एक्टिव केस हैं.

Share Now

\