IndiGo फ्लाइट अटेंडेंट पर 5 साल की बच्ची की सोने की चेन चुराने का आरोप, जानें एयरलाइन ने क्या कहा
IndiGo Flight | PTI

मुंबई: इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की एक फ्लाइट अटेंडेंट पर 5 साल की बच्ची की सोने की चेन चुराने का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले में बच्ची की मां प्रियंका मुखर्जी ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के अनुसार, यह घटना 1 अप्रैल को त्रिवेंद्रम से बेंगलुरु जा रही इंडिगो फ्लाइट में हुई, जहां से प्रियंका को कोलकाता के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी.

फ्लाइट के दौरान प्रियंका मुखर्जी की दोनों बेटियां एक पांच साल की और दूसरी दो साल की आपस में झगड़ रही थीं. इस दौरान, फ्लाइट अटेंडेंट अदिति अश्विनी शर्मा ने प्रियंका से बड़ी बेटी को शांत करने के लिए गोद में ले लिया. जब विमान लैंडिंग के लिए तैयार हुआ, तो फ्लाइट अटेंडेंट ने बच्ची को वापस उसकी मां को सौंप दिया.

गले से गायब हो गई सोने की चेन

जब प्रियंका मुखर्जी ने बच्ची को गोद में लिया, तो उन्होंने देखा कि उसकी सोने की चेन, जिसका वजन लगभग 20 ग्राम था, गायब थी. उन्होंने तुरंत फ्लाइट अटेंडेंट अदिति से इस बारे में पूछा, लेकिन उसने चोरी करने से इनकार कर दिया.

शिकायत और पुलिस कार्रवाई

प्रियंका ने तुरंत इस मामले को सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), इंडिगो एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटीज तक पहुंचाया. लेकिन उन्हें सही जवाब नहीं मिला. प्रियंका के अनुसार, "बेंगलुरु में लैंड करने के बाद दोपहर तक मुझे किसी से उचित जवाब नहीं मिला. एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि यह मामला फ्लाइट के अंदर हुआ था, इसलिए इसे एयरलाइन और पुलिस के साथ ही सुलझाना होगा."

जब पुलिस ने इंडिगो से संपर्क किया, तो एयरलाइन ने आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि उनके पास इस घटना की पुष्टि करने के लिए कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं है.

इंडिगो एयरलाइंस का बयान

इंडिगो ने इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, "हम हाल ही में फ्लाइट 6E 661 (त्रिवेंद्रम से बेंगलुरु) में हुई एक घटना से अवगत हैं, जिसमें एक ग्राहक की ओर से शिकायत दर्ज की गई है. हम ऐसे मामलों को बहुत गंभीरता से लेते हैं और जांच में संबंधित अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रहे हैं."