IndiGo के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, उड़ान भरने के बाद फायर अलार्म बजने से मचा हडकंप
इंडिगो (IndiGo) के एक यात्री विमान में शुक्रवार को उड़ान भरने के बाद स्मोक अलार्म (Smoke Alarm) बजने लगा. जिसके चलते विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई. यह विमान चेन्नई (Chennai) से कुवैत (Kuwait) जा रही थी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
चेन्नई: इंडिगो (IndiGo) के एक कार्गो विमान में शुक्रवार को उड़ान भरने के बाद फायर अलार्म (Smoke Alarm) बजने लगा. जिसके चलते विमान में सवार क्रू मेंबर में हडकंप मच गया. मौजूदा हालात को देखते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह विमान चेन्नई (Chennai) से कुवैत (Kuwait) जा रही थी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंडिगो की उड़ान ने चेन्नई हवाई अड्डे से आज तड़के निर्धारित समय पर उड़ान भरी, लेकिन कुछ ही समय के बाद पायलट को विमान के इंजन में गड़बड़ी के संकेत मिलने लगे. जिसके फौरन बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई. Vistara Airlines में बड़ी चूक, 4 घंटे तक हवा में अटकी रही 153 यात्रियों की जान, बचा था सिर्फ 5 मिनट का फ्यूल
बताया जा रहा है कि पायलट को स्मोक अलार्म से इंजन में समस्या की जानकारी मिली. जिसकी सूचना एटीसी (एयर ट्राफिक कंट्रोल) को दी गई. हालांकि विमान की जांच करने के बाद पता चला कि अलार्म गलती से बजा था. मामले की सूचना नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को दे दी गई है.
उल्लेखनीय है कि बीते 27 सितंबर को चंडीगढ़ से 144 यात्रियों को लेकर जा रहे इंडिगो के विमान के इंजन में कुछ दिक्कत आने के कारण मुंबई हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया. इंडिगो ने एक बयान में बताया कि मुंबई में उतरते वक्त कैप्टन को इंजन संख्या 1 के बारे में एहतियाती चेतावनी मिली और में बाद उन्होंने तत्काल उतरने की अनुमति मांगी.