अब आतंकियों और नक्सलियों की खैर नहीं: सेना के बेड़े में शामिल हुआ शॉट स्पैन पुल, दुर्गम इलाकों में भी कर सकेगी हमला
भारतीय सेना की शौर्य गाथाएं इतनी ज्यादा हैं कि उन्हें बयां करने के लिए शब्द नहीं मिल पाते. हमारे सुरक्षाबलों ने अपने पराक्रम से देश के बाहरी दुश्मनों के साथ ही आतंकियों और नक्सलियों को भी धूल चटाया है. कई बार आतंकी और नक्सली दुर्गम जगहों पर खुद को स्थापित करते है.
नई दिल्ली: भारतीय सेना की शौर्य गाथाएं इतनी ज्यादा हैं कि उन्हें बयां करने के लिए शब्द नहीं मिल पाते. हमारे सुरक्षाबलों ने अपने पराक्रम से देश के बाहरी दुश्मनों के साथ ही आतंकियों और नक्सलियों को भी धूल चटाया है. कई बार आतंकी और नक्सली दुर्गम जगहों पर खुद को स्थापित करते है क्योकि इन जगहों पर सुरक्षाबल आसानी से पहुंच नहीं पाते और इनके खिलाफ ऑपरेशन चलाने में भी बहुत दिक्कते आती है. इन सब समस्याओं को दूर कर देश के दुश्मनों का सफाया करने के लिए सेना के बेड़े में शॉट स्पैन पुल (Short Span Bridge) शामिल किया गया है.
मेक इन इंडिया के तहत लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने भारतीय सेना के लिए 5 मीटर लंबा शॉट स्पैन पुल तैयार किया है. स्वदेशी तकनीक से निर्मित रक्षा उपकरण का यह एक अन्य प्रेरणादायी उदाहरण है. पुल को भारत में ही स्वदेशी तकनीक से डिजाइन और विकसित किया गया है. इसे एलएंडटी ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की मदद से बनाया गया है.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक एलएंडटी ने इस प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा कर लिया है. एलएंडटी ने इस उपकरण को निर्धारित समय से तीन महीने पहले ही सेना को सौंप दिया. बयान में कहा गया है कि “सभी हितधारकों ने चुनौतियों से निपटने के लिए ठोस प्रयास किए हैं और इस प्रकार सरकार के मेक इन इंडिया सपने को सकार किया है. रक्षा आवश्यकताओं पर आत्मनिर्भरता, इस कार्यक्रम का एक प्रमुख घटक है.”
यह भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 24 घंटे में 4 एनकाउंटर
शॉट स्पैन पुल सुरक्षाबलों के लिए सैन्य ऑपरेशन के साथ ही संकट में फंसे लोगों को बचाने में भी अहम भूमिका निभाएगा. इसका निर्माण, इंजीनियर कोर की ऐसी स्वदेशी परियोजनाओं में से एक है जिन्होंने महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है और जिनके उपकरणों को शीघ्र ही कोर में शामिल किया जाएगा.