राम जेठमलानी के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, फरहान अख्तर समेत इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
वरिष्ट वकील राम जेठमलानी के निधन से आज देशभर में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
भारत के वरिष्ट वकील राम जेठमलानी (Ram Jethmalani) का निधन हो गया. उनके निधन (demise) की खबर से देशभर में शोक की लहर पसर गई है. इस खबर को सुनने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) ने उन्हें श्रद्धांजलि (tribute) दी. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी है.
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने लिखा, "राम जेठमलानी जी की आत्मा को भगवान शांति दें. उनके साथ हुई बातचीत हमारे दिलों में बसी हुई हैं. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं."
एक्ट्रेस निम्रत कौर (Nimrat Kaur) ने लिखा, "बड़े होने पर, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप भारत में कहां थे लेकिन जब कोई कानून को पेशे के तौर पर सीखते है तो सबसे पहले इनका नाम सीखता है. एक महान व्यक्ति जिनके काम को मिटाया नहीं जा सकता. भगवान आपकी आत्मा को शांति दें."
बता दें कि राम जेठमलानी ने 95 साल की उम्र में दिल्ली स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली.