Coronavirus Cases Update in India: भारत में पिछले 24 घंटों में 1069 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 64,73,545

भारत में कोविड-19 से हुई मौतों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं देश में सामने आए पॉजिटिव मामलों की संख्या शनिवार को 64 लाख के पार पहुंच गई. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से मिली. देश में पहली बार मामला दर्ज होने के बाद इस निशान को पार करने में मात्र 204 दिन लगे.

कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर : भारत में कोविड-19 (COVID19) से हुई मौतों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं देश में सामने आए पॉजिटिव मामलों की संख्या शनिवार को 64 लाख के पार पहुंच गई. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों से मिली. देश में पहली बार मामला दर्ज होने के बाद इस निशान को पार करने में मात्र 204 दिन लगे. गौरतलब है कि 13 मार्च को एक 76 वर्षीय व्यक्ति ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था, जो देश में कोरोना से हुई मौत का पहला ममाला था.

नए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 24 घंटे में 79,476 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं, वहीं इसी अवधि में और 1,069 मौत दर्ज की गईं. इनके साथ देश में मृत्यु की संख्या 1,00,842 और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 64,73,544 तक बढ़ गई. इससे ठीक एक महीने पहले भारत में 67,376 मौतें दर्ज की गई थीं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update Worldwide: दुनियाभर में कोरोना का आकड़ा 3.44 करोड़ हुई, अब तक 1,026,717 संक्रमितों की हुई मौत

दर्ज किए गए कुल मामलों में वर्तमान में 9,44,996 मामले सक्रिय हैं, वहीं 54,27,706 को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी दर 83.84 प्रतिशत के उच्च स्तर पर है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.56 प्रतिशत पर आ गई है.

महाराष्ट्र कुल 14,16,513 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, इसमें 37,480 मौतें भी शामिल हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शुक्रवार को एक ही दिन में 11,32,675 सैंपल के टेस्ट किए गए, अब तक कुल 7,78,50,403 सैंपल की जांच हो चुकी है.

Share Now

\