Coronavirus Cases in India: भारत में पिछले 24 घंटों में 92 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज, देश में कुल सक्रीय मामले 10,10,824

कोरोना वायरस के 92,605 नए मामलों के साथ भारत में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 54,00,620 हो गई, जबकि 24 घंटे में 1,133 और लोगों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी. कुल मामलों में से 10,10,824 अभी भी सक्रिय हैं. 43,03,043 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 86,752 लोग वायरस से जान गंवा चुके हैं.

कोरोना वायरस (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 20 सितम्बर: कोरोना वायरस (Coronavirus) के 92,605 नए मामलों के साथ भारत में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 54,00,620 हो गई, जबकि 24 घंटे में 1,133 और लोगों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी. कुल मामलों में से 10,10,824 अभी भी सक्रिय हैं. 43,03,043 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 86,752 लोग वायरस से जान गंवा चुके हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, जहां रिकवरी दर 79.68 फीसदी है, वहीं मत्यु दर घटकर 1.61 फीसदी हो गई है. महाराष्ट्र 11,89,815 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है, जिसमें 32,216 मौतें शामिल हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases in Thane: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में COVID19 रोगियों की संख्या बढ़कर हुई 1,56,922, शहर में 470 नए मामले आए सामने

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शनिवार को एक ही दिन में 12,06,806 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 6,36,61,060 नमूनों की जांच हो चुकी है.

Share Now

\