नई दिल्ली, 6 सितंबर : करीब दो सौ मामलों में सात साल से अधिक समय से फरार चल रहे एक वाहन चोर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देश के सबसे बड़े कार चोर कहे जाने वाले आरोपी ने तीन शादियां की हैं. उसे अपने 27 साल के आपराधिक इतिहास में दो बार गिरफ्तार किया गया था.
आरोपी की पहचान अनिल चौहान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि यह लगभग 6,000 मामलों में शामिल था, लेकिन पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अनिल के खिलाफ अब तक 200 मामले दर्ज हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह दो दशकों से कारों की चोरी कर रहा है. यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने एक समान शादी की उम्र, तलाक, गुजारा भत्ता, उत्तराधिकार की याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा
अधिकारी ने बताया, "चौहान कारों की चोरी करता था और असम और पूर्वोत्तर भारत में बेच देता था. उसने कई मौकों पर पुलिस को चकमा दिया. जब दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू की, तो वह असम भाग गया. वहां उसने गैंडे के सींगों की तस्करी शुरू कर दी." अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने काफी संपत्ति अर्जित की थी, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है.