Ganpati Special Trains: भारतीय रेलवे महाराष्ट्र और गुजरात के बीच चलाएगा 'गणपति स्पेशल ट्रेन', यहां जानें बुकिंग डिटेल्स, डेट और टाइम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

मुंबई: भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की भीड़ को मैनेज करने के लिए महाराष्ट्र और गुजरात के बीच गणपति स्पेशल ट्रेन (Ganpati Special Train) चलाएगा. यह स्पेशल ट्रेन वेस्टर्न रेलवे और सेंट्रल रेलवे के आपसी सामंजस्य से गुजरात के अहमदबाद, वडोदरा और महाराष्ट्र के रत्नागिरी, कुदाल, सावंतवाड़ी स्टेशनों के बीच चलायी जाएगी. रेलवे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए अहमदाबाद / वडोदरा और रत्नागिरी / कुडाल / सावंतवाड़ी रोड स्टेशनों के बीच गणपति स्पेशल ट्रेन चलाएगा.

भारतीय रेलवे ने बताया, स्पेशल गणपति ट्रेन नंबर 09416 अहमदबाद-कुदाल स्टेशन के बीच 18 और 25 अगस्त को चलेगी. अहमदबाद जंक्शन से सुबह 9.30 पर चलकर यह अगले दिन शाम 4:30 बजे कुदाल पहुंचेगी. वहीं स्पेशल गणपति ट्रेन नंबर 09415 कुदाल-अहमदबाद स्टेशन के बीच 19 और 26 अगस्त को चलेगी. कुदाल स्टेशन से सुबह 5.30 पर चलकर यह अगले दिन रात 12:15 बजे अहमदबाद जंक्शन पहुंचेगी.

ट्रेन वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरि, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली और सिंधुदुर्ग स्टेशन पर रुकेगी. अहमदाबाद और सावंतवाड़ी रोड, वडोदरा से रत्नागिरी के बीच साप्ताहिक स्पेशल के रूप में ट्रेनें चलाई जाएंगी. यह भी पढ़ें: Western Railway Refunds Rs 400 Crore: कोरोना संकट के बीच पश्चिम रेलवे ने कैंसिल टिकट्स के लिए रिफंड किए 400 करोड़ रुपये. 

उपरोक्त सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित हैं. यात्री, यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटर और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर अपना टिकट बुक कर सकते हैं. उपरोक्त ट्रेनों की बुकिंग 17 अगस्त से शुरू होगी.

भारतीय रेलवे ने बताया, सभी यात्रियों को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW), गृह मंत्रालय (MHA) और महाराष्ट्र और गुजरात सरकार के SOPs के द्वारा दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.