12 अगस्त तक पटरी पर नहीं लौटेंगी मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें, टिकट का पूरा पैसा होगा रिफंड

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिसके मद्देनजर भारतीय रेलवे ने 12 अगस्त तक सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. तब तक मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की नियमित सेवा बंद रहेंगी.

इंडियन रेलवें (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिसके मद्देनजर भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 12 अगस्त तक सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. तब तक मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की नियमित सेवा बंद रहेंगी. जबकि इस अवधि के लिए बुक की गईं सभी ट्रेन टिकटों को रद्द कर पूरे पैसे रिफंड किए जाएंगे. इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें 12 अगस्त तक पटरी पर नहीं लौटेगी. जबकि 12 मई से राजधानी के मार्ग पर चल रही 12 जोड़ी ट्रेनें तथा एक जून से चल रही 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें पहले जैसे ही चलती रहेगी. रेलवे स्टेशनों पर अब स्टॉल पर मिलेंगी कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जरूरी चीजें

रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, ‘‘एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रा के लिए सभी नियमित ट्रेनों की बुक की गयी टिकट रद्द की गयी। सारी राशि लौटा दी जाएगी.’’ इससे पहले 14 मई को रेलवे ने 30 जून तक यात्रा के लिए बुक किए गए सभी नियमित ट्रेन टिकटों को रद्द कर दिया था और यात्रियों के पूरे पैसे लौटाए थे. ये टिकट लॉकडाउन अवधि के दौरान बुक किए गए थे.

उधर, रेलवे ने कोरोना संक्रमित मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए अपने गैर-वातानुकूलित कोचों को रोगियों को रखने के लिए आइसोलेशन वार्ड में बदला है. 17 जून से दिल्ली क्षेत्र के 9 रेलवे स्टेशनों पर 503 आइसोलेशन कोच खड़े किए हैं. रेलवे ने अब तक दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कुल 960 कोविड-19 केयर कोच लगाए हैं. जहां कोरोना के कम लक्षण वाले और कम गंभीर मरीजों को रखा जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के मकसद से देशव्यापी लॉकडाउन के शुरू होने के साथ ही सभी यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को निलंबित कर दिया था.

Share Now

\